×

'मैं ऐसे आउट होता तो खुद को फांसी लगा लेता', कोहली के आउट होने पर बोले पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान

नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में जहां कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा तो पूर्व कप्तान विराट कोहली सस्ते में पवेलियन लौट गए. कोहली सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हुए. लंच के बाद पहली ही गेंद पर मर्फी ने कोहली को अपना शिकार बनाया. विराट जिस गेंद पर...

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - February 11, 2023 1:54 PM IST

नागपुर में खेले जा रहे पहले टेस्ट मैच की पहली पारी में जहां कप्तान रोहित शर्मा ने शानदार शतक जड़ा तो पूर्व कप्तान विराट कोहली सस्ते में पवेलियन लौट गए. कोहली सिर्फ 12 रन बनाकर आउट हुए. लंच के बाद पहली ही गेंद पर मर्फी ने कोहली को अपना शिकार बनाया. विराट जिस गेंद पर आउट हुए वह मर्फी के पूरे स्पैल की सबसे खराब गेंद थी. ये गेंद शार्ट, नीची रही और लेग स्टंप से बाहर जा रही थी. कोहली को लगा कि इस गेंद पर खेलकर लेग साइड पर कुछ रन बटोर सकते हैं. लेकिन पिच में उछाल कम था और यहीं कोहली चकमा खा गए. वह गेंद को कंट्रोल नहीं कर पाए. गेंद ने बल्ले का किनारा लिया और विकेटकीपर एलेक्स कैरी के हाथों में गई.

कोहली के इस तरह गलत शॉट खेल आउट होने के तरीके पर अब पूर्व ऑस्ट्रेलियाई कप्तान इयन चैपल ने सवाल उठाए हैं. चैपल ने विराट कोहली के विकेट के पीछे कैच आउट होने के बाद उनके शॉट चयन की आलोचना करते हुए कहा कि अगर मैं ऐसे आउट होता तो खुद को फांसी लगा लेता. ईएसपीएनक्रिकइन्फो के मैच डे लाइव में चैपल ने दूसरे दिन का खेल खत्म होने के बाद कहा, “कोहली वहां शॉट क्यों खेल रहे थे? अगर मैं फाइन-लेग में स्लिप पोजिशन पर ऐसे कैच आउट होता तो खुद को फांसी लगा लेता.”

बता दें, टेस्ट क्रिकेट में 19वीं बार विराट कोहली ने डेब्यू मैच खेल रहे गेंदबाज को अपना विकेट दिया. सचिन तेंदुलकर के नाम सबसे ज्यादा डेब्यू गेंदबाज को विकेट देने का रिकॉर्ड है.तेंदुलकर 35 बार डेब्यू गेंदबाज की गेंद पर आउट हुए हैं. महेला जयवर्धने इस लिस्ट में दूसरे और अजहरुद्दीन तीसरे नंबर पर हैं.

 

TRENDING NOW

डेब्यू गेंदबाज का सबसे ज्यादा बार शिकार होने बल्लेबाज:

  • सचिन तेंदुलकर- 35 (664 मैच)
  • महेला जयवर्धने- 23 (652 मैच)
  • मोहम्मद अजहरुद्दीन- 23
  • डेसमंड हेंस- 22
  • जो रुट- 21
  • स्टीव वॉ- 20
  • राहुल द्रविड़- 20
  • वीवीएस लक्ष्मण- 20
  • विराट कोहली- 19