×

हर्षल पटेल आईपीएल ऑक्शन में कमाए गए हर एक रुपये के हकदार हैं: सुनील गावस्कर

बैंगलोर में 12-13 फरवरी को आयोजित हुई दो दिवसीय ऑक्शन में आरसीबी ने पर्पल कैप विजेता गेंदबाज हर्षल को 10.75 करोड़ में खरीदा।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Published: Feb 17, 2022, 10:35 AM (IST)
Edited: Feb 17, 2022, 10:35 AM (IST)

पूर्व कप्तान सुनील गावस्कर (Sunil Gavaskar) ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL 2022) के 15वें सीजन की नीलामी में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के हर्षल पटेल (Harshal Patel) पर 10.75 करोड़ रुपए खर्च करने के फैसले को सही ठहराया है। गावस्कर का कहना है कि पटेल उन पर खर्च किए गए हर एक रुपए के हकदार हैं। बैंगलोर में 12-13 फरवरी को आयोजित हुई दो दिवसीय ऑक्शन में आरसीबी ने पर्पल कैप विजेता गेंदबाज हर्षल को 10.75 करोड़ में खरीदा।

गावस्कर ने कहा, “देखो, वो नीलामी में कमाए गए हर पैसे, हर रुपये के हकदार हैं। उन्होंने पिछले साल शानदार प्रदर्शन किया था। और हर्षल पटेल के बारे में सबसे अच्छी बात ये है कि उन्होंने खुद को कैसे फिर से बनाया है।”

उन्होंने कहा, “पहले, वो एक ऐसे गेंदबाज थे, जिनका सामना करने के लिए बल्लेबज तैयार रहते थे। क्योंकि उसकी गति में शायद ही कभी बदलाव होता था। उसे बहुत सारे रन लुटाने के लिए जाना जाता था। वो इससे सीख रहा है, उसने सुधार किया है। अब, वो ऐसा गेंदबाज है जिसका सामना बल्लेबाज नहीं करना चाहते क्योंकि वो नहीं जानते वो क्या गेंदबाजी करने जा रहा है।”

गावस्कर का मानना ​​है कि हर्षल ने अपनी गेंदबाजी में काफी सुधार किया है और उन्होंने अपने प्रदर्शनों की सूची में जितनी वैरिएशन जोड़े हैं, वो उन्हें एक बल्लेबाज के लिए बुरा सपना बनाती है।

गावस्कर ने आगे कहा, “उनके पास बहुत अच्छी यॉर्कर है। उनके पास एक धीमा बाउंसर है। उसके पास एक ऐसी गेंद है जो काफी अच्छी तरह से चलती है और पिछले कुछ सालों से आईपीएल में खेलने के अनुभव के कारण वो जानता है कि इसका उपयोग कब करना है। वो हर साल केवल बेहतर होता गया है।”

TRENDING NOW

हर्षल ने आईपीएल 2021 में आरसीबी के लिए 32 विकेट हासिल किए, जो इंडियन प्रीमियर लीग के एक सीजन में एक गेंदबाज द्वारा सर्वाधिक विकेट लेने का संयुक्त रिकॉर्ड है। इसलिए, आरसीबी के पास उनके पीछे जाने का बड़ा कारण था।