×

IPL के पूर्व चैयरमेन ललित मोदी कर रहे हैं सुष्मिता सेन को डेट, ट्विटर पर शेयर की तस्वीरें

पूर्व IPL चेयरमैन ललित मोदी ने ट्विटर पर सुष्मिता के साथ डेटिंग की पुष्टि की।

Twitter/LalitModi

IPL के पूर्व कमिश्नर और चैयरमेन ललित मोदी बॉलीवुड एक्ट्रेस और मिस यूनिवर्स सुष्मिता सेन को डेट कर रहे हैं। ललित मोदी ने ट्विटर पर सुष्मिता के साथ डेटिंग की पुष्टि की। ललित मोदी ने लिखा, “एक लंबे टूर के बाद अभी वापस लंदन में। सुष्मिता सेन के साथ नई शुरुआत एक नया जीवन आखिरकार। मैं चाँद पर खुद को महसूस कर रहा हूं।

ललित ने अगले ट्वीट में लिखा, “शादी नहीं की है, हम बस एक दूसरे को डेट कर रहे हैं। वो भी एक दिन होगा।”

ललित मोदी लंबे समय से लंदन में निर्वासन की जिंदगी जी रहे हैं। IPL की शुरूआत करने में ललित की अहम भूमिका रही थी। 2008 से 2010 तक IPL के चेयरमैन और कमिश्नर पद पर रहे ललित पर IPL के पैसे में धांधली का आरोप लगा था जिसके बाद उन्हें IPL कमिश्नर के पद से हटा दिया गया था। इसके कुछ दिन बाद ही ललित ने देश छोड़कर भाग गए थे और लंदन में शरण ले ली थी।

ललित मोदी ने हाल ही में IPL के मीडिया राइट्स रिकॉर्ड तोड़ राशि में बिकने के बाद ट्विटर पर बड़ा बयान दिया था। ललित मोदी ने कहा था कि बीसीसीआई 15 साल पहले उनकी बोई हुई फसल को काट रही है। ललित मोदी ने भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पर निशाना साधते हुए दावा कि उन्होंने कॉमेंटेटर्स को उनका नाम तक लेने के लिए मना कर रखा है। उन्होंने कहा था कि इस बड़ी लीग को लॉन्च करने में अहम भूमिका निभाने के बावजूद उनका नाम नहीं लिया जाता, लेकिन इससे उन्हें खास फर्क नहीं पड़ता।

 

trending this week