×

IPL 2024 : चेन्नई और गुजरात के मैच के दौरान वीरेंद्र सहवाग ने कही बड़ी बात , इस खिलाड़ी को बताया फिट

पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने जियो सिनेमा पर चर्चा के दौरान कहा कि कैच से आप हमेशा मैच जीतते हो . अजिक्य रहाणे और रचिन रवींद्र ने शानदार कैच पकड़ा और बुजुर्ग एमएस धोनी ने भी एक कैच पकड़ा .

user-circle cricketcountry.com Written by Bhaskar Tiwari
Last Published on - March 29, 2024 12:10 PM IST

चेन्नई सुपर किंग्स और गुजरात टाइटंस के बीच आईपीएल का 7 वां मैच चेपॉक स्टेडियम में खेला गया था. जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ने गुजरात को 63 रन से हराया था. मैच में चेन्नई के खिलाड़ियो ने कई शानदार कैच पकड़े जिसके वजह से चेन्नई ने बड़ी आसानी से मुकाबला अपने नाम कर लिया था. इस मैच के दौरान पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने धोनी को बुजुर्ग खिलाड़ी तो वही अजिक्य रहाणे को फिट खिलाड़ी बता दिया . महेंद्र सिंह धोनी ने इस मैच में डेरिल मिचेल के गेंद पर विजय शंकर का शानदार कैच पकड़ा था. धोनी ने 0.60 सेंकड में 2. 63 फिट की छंलाग लगाकर विजय शंकर का कैच पकड़ा था जिसकी खूब चर्चा भी हुई थी.

वीरेंद्र सहवाग ने धोनी को लेकर क्या कहा

पूर्व ओपनर बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग ने जियो सिनेमा पर चर्चा के दौरान कहा कि कैच से आप हमेशा मैच जीतते हो . अजिक्य रहाणे और रचिन रवींद्र ने शानदार कैच पकड़ा और बुजुर्ग एमएस धोनी ने भी एक कैच पकड़ा. इस दौरान रोहन गावस्कर ने कहा कि आप अजिक्य रहाणे को बुजुर्ग खिलाड़ी नही कहा रहे है. जिसपर सहवाग बोले की दोनो खिलाड़ियो की उम्र में बड़ा अंतर है रहाणे धोनी से ज्यादा फिट है. रहाणे की उम्र 35 साल है तो वही धोनी की उम्र 42 साल जिससे साफ अंतर का पता चलता है. महेंद्र सिंह धोनी अब बूढ़े हो रहे है इसमें किसी को संदेह नही होगा. सहवाग ने ये बातें मजाकिया अदांज में कही थी.

TRENDING NOW

किस – किस खिलाड़ियो ने पकड़े थे शानदार कैच

चेन्नई और गुजरात के मैच में धोनी , रहाणे और रचिन रवींद्र ने शानदार कैच पकड़े थे जिसके कारण गुजरात को 63 रनों से ये मैच गंवाना पड़ा था. इस मैच में विजय शंकर का कैच धोनी ने जिस तरह से छंलाग लगा कर पकड़ा था उससे ऐसा लगा रहा था जैसा किसी यंग विकेटकीपर ने कैच पकड़ा है. अजिक्य रहाणे ने डेविड मिलर का कैच भी शानदार तरीके से लिया था. तुषार देशपांडे के गेंद पर मिलर ने शॉट खेला जिसे आगे की तरफ छंलाग लगा कर रहाणे ने पकड़ लिया था. इसके अलावा मैच में रचिन रवींद्र ने तीन शानदार कैच पकड़े जिसके बाद चेन्नई के टीम की फील्डिंग की खूब चर्चा हुई.