×

आखिर में आपको घर ही तो जाना है... BCCI के 'फैसले' का पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज ने किया समर्थन

पाकिस्तान के पूर्व स्पिनर दानिश कनेरिया ने बीसीसीआई के उस कथित फैसले का समर्थन किया है जिसमें दौरों पर परिवार के साथ रहने के दिन तय करने की बात चल रही थी.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - January 16, 2025 4:41 PM IST

हाल ही में एक खबर आई कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड न्यूजीलैंड के खिलाफ घरेलू सीरीज और ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की हार के बाद कुछ नियमों में बदलाव किए जा सकते हैं. इसमें से एक खबर यह भी थी कि बोर्ड यह फैसला ले सकता है कि खिलाड़ियों की पत्नियां और गर्लफ्रेंड 45 दिन के दौरे में सिर्फ 15 दिन तक ही साथ रह सकती हैं. पाकिस्तान पूर्व खिलाड़ी दानिश कनेरिया ने इस खबर पर बीसीसीआई का समर्थन करता है. 44 वर्षीय इस पूर्व लेग स्पिनर ने कहा कि टीम के बाकी खिलाड़ियों के साथ वक्त बिताने से आपसी बॉण्डिंग मजबूत होती है. खिलाड़ियों में आपसी संबंध मजबूत होते हैं. और खिलाड़ी आपस में रणनीति बना सकते हैं. उन्होंने आगे कहा कि खिलाड़ी वैसे भी दौरे के बाद परिवार के पास ही जाते हैं.

खबर थी कि मुख्य कोच गौतम गंभीर, कप्तान रोहित शर्मा और मुख्य चयनकर्ता अजित अगरकर ने ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत की हार के बाद एक समीक्षा बैठक हुई थी. जिसमें तमाम फैसले किए गए. भारतीय टीम को इस साल जून में इंग्लैंड का दौरा करना है.

कनेरिया ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘आखिर में आपको अपने घर ही तो जाना है. यह ठीक है आप उन्हें एक-दो सप्ताह के लिए ले आएंऔर फिर अपने टीम के साथी खिलाड़ियों के साथ वक्त बिताएं. इससे आपकी आपसी समझ बढ़ती है. आपका एक-दूसरे खिलाड़ी के साथ रिश्ता मजबूत होता है. और एक-दूसरे के स्वभाव से परिचित होते हैं.’

TRENDING NOW

कनेरिया ने आगे कहा, ‘आप क्रिकेट की बात करते हैं, रणनीतियां बनाते हैं. और कई ऐसी चीजों के बारे में बात करते हैं जो विपक्षी टीम की खामियां हैं. जब आप मैच के बाद नहीं मिलते और सीधा अगले दिन सुबह मिलते हैं तब ये सब चीजें नहीं हो पातीं.’