×

IPL 2024 : पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बोले थोड़ा खाएगा तो खूब बल्लेबाजों को रुलाएगा, मयंक के फैन बने राशिद लतीफ

पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने ने 4 ओवरों में 27 रन देकर 3 विकेट भी झटके थे. उनकी गेंदबाजी देखकर हर कोई उनका कायल हो गया और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी मयंक के खूब चर्चा हो रही है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bhaskar Tiwari
Last Updated on - April 1, 2024 3:19 PM IST

आईपीएल सीजन 2024 का 11 वां मैच लखनऊ सुपर जाइंट्स और पंजाब किंग्स के खिलाफ खेला गया. जिसमें लखनऊ सुपर जाइंट्स के टीम को पंजाब के खिलाफ 21 रन से जीत दर्ज की थी. इस मैच में लखनऊ के गेंदबाज मयंक यादव के दम पर टीम ने जीत हासिल की थी. पंजाब किंग्स के खिलाफ मयंक यादव ने पंजाब के कप्तान शिखर धवन को 155.8 किलोमीटर के गाति से गेंद फेंकी जोकि इस सीजन की सबसे तेज गेंद रही है. मयंक यादव ने तेज गेंदबाजी के साथ ही सही लाइन लेंथ पर भी गेंदबाजी कर रहे थे .

पंजाब किंग्स के खिलाफ उन्होंने ने 4 ओवरों में 27 रन देकर 3 विकेट भी झटके थे. उनकी गेंदबाजी देखकर हर कोई उनका कायल हो गया और पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में भी मयंक के खूब चर्चा हो रही है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने भी मयंक की जमकर तारीफ की है.

पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने की मयंक यादव की तारीफ

मयंक यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से दुनियाभर में तहलका मचा दिया है. पाकिस्तान के पूर्व कप्तान राशिद लतीफ ने मयंक यादव के लिए कहा कि थोड़ा खाना खांएगे और जान बढ़ाएंगे के तो काफी दूर तक जाएंगे . उसके पास सही लाइन लेंथ और अच्छे बांउसर भी है ये दोंनो ही मिश्रण उसको घातक बनाता है. मंयक यादव ने पंजाब किंग्स के खिलाफ अपनी गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खूब परेशान किया था. राशिद लतीफ ने कहा कि उसकी तारीफ लोग लम्बे समय तक करते रहेंगे.

इसके अलावा पाकिस्तान के पूर्व खिलाड़ी बासित अली ने भी मयंक यादव की तारीफ की और कहा कि उसे यार्कर पर थोड़ा मेहनत करने की जरुरत है वो आने वाले एक साल में तैयार हो जाएगा. मयंक गति के लिए अपने कंधो का इस्तेमाल करते है जोकि बहुत अच्छी चीज है . भारत को नए सितारे को ढ़ूंढने के लिए बधाई.

TRENDING NOW

कैसा रहा था पंजाब के खिलाफ प्रदर्शन

पंजाब किंग्स के खिलाफ मयंक यादव ने लखनऊ सुपर जाइंट्स के तरफ से डेब्यू मैच खेला . इस मैच में मयंक ने अपनी गेंदबाजी से सभी का दिल जीत लिया और अपनी टीम को भी सीजन की पहली जीत दिला दी. मयंक यादव ने पंजाब के खिलाफ 24 गेंदे फेंकी जिसमें से सभी गेंदे 140 किलोमीटर प्रति घंटे से रही वही 9 गेंद ऐसी भी थी जिसकी गति 150 से भी ऊपर थी. मयंक यादव ने इस मैच में 4 ओवर मे 27 रन खर्च किए और 3 विकेट भी झटके . मयंक के इस शानदार गेंदबाजी के लिए उनके मैन ऑफ द मैच का खिताब भी दिया गया. मयंक को इस पर आक्शन में लखनऊ सुपर जाइंट्स ने 20 लाख के बेस प्राइस पर खरीदा था.