×

भारत की हार के बाद भड़के फैंस, गंभीर- कोहली पर साधा निशाना, मीम्स की आई बाढ़

भारत ने ऑस्ट्रेलिया के सामने खेल के तीसरे दिन जीत के लिए 162 रन का लक्ष्य रखा था, ऑस्ट्रेलिया ने आसानी से इस लक्ष्य को हासिल कर लिया.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - January 5, 2025 10:33 AM IST

Gautam gambhir Troll: बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में टीम इंडिया को ऑस्ट्रेलिया के हाथों हार का सामना करना पड़ा. सिडनी टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया ने भारत को छह विकेट से हराकर सीरीज को 3-1 से अपने नाम किया. ऑस्ट्रेलिया की टीम ने 10 साल बाद बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी पर कब्जा कर लिया है. इस जीत के साथ ऑस्ट्रेलिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह बना ली है, वहीं भारतीय टीम फाइनल की रेस से बाहर हो गई है. भारत की हार के बाद क्रिकेट फैंस का गुस्सा फूट पड़ा है. फैंस ने हेड कोच और विराट कोहली को अपने निशाने पर लिया है.

सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट में टीम इंडिया के बल्लेबाजों ने पूरी तरह निराश किया. ऋषभ पंत को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज रन नहीं बना सके. विराट कोहली पूरी सीरीज में एक शतक को छोड़कर कोई बड़ी पारी नहीं खेल सके. वहीं टीम कॉम्बिनेशन को लेकर हेड कोच गौतम गंभीर भी तालमेल नहीं बना सके. फैंस का गुस्सा सबसे ज्यादा हेड कोच और विराट कोहली को लेकर है. सोशल मीडिया पर फैंस गंभीर और कोहली को ट्रोल करते हुए मीम्स बना रहे हैं.

सोशल मीडिया पर लोगों का रिएक्शन

ऑस्ट्रेलिया का सीरीज पर 3-1 से कब्जा

पांच मैचों की सीरीज के पहले मैच में भारत को पर्थ में जीत मिली थी, इसके बाद भारत को एडिलेड में हार का सामना करना पड़ा. ब्रिस्बेन टेस्ट ड्रॉ पर खत्म हुआ. मेलबर्न और सिडनी में जीत दर्ज कर ऑस्ट्रेलिया ने 3-1 से सीरीज को अपने नाम किया.