×

विजय हजारे ट्रॉफी 2018: नॉक आउट मुकाबले में खेलेंगे गौतम गंभीर, श्रेयस अय्यर

21 और 22 फरवरी को चार नॉक आउट मैच खेले जाएंगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 20, 2018 2:22 PM IST

दक्षिण अफ्रीका में कोहली के जाबाज भले ही मेजबानों को धूल चटा रहे हों, लेकिन भारत में चल रही घरेलू विजय हजारे ट्रॉफी में भी मुकाबला कम दिलचस्‍प नहीं है। नॉक आउट मुकाबले शुरू होने को हैं और दिल्‍ली, मुंबई जैसी बड़ी टीमों ने पहले ही अपने स्‍टार बल्‍लेबाजों को मैदान में उतार दिया है। क्वार्टर फाइनल मुकाबलों में दिल्‍ली की टीम में गौतम गंभीर वापसी कर रहे हैं। इसी तरह दक्षिण अफ्रीका से वनडे सीरीज खेलने के बाद वापस लौटे श्रेयस अय्यर मुंबई के लिए खेलेंगे। अय्यर को टी-20 टूर्नामेंट के लिए नहीं चुना गया है। ऐसे में अब वह घरेलू सीरीज का हिस्‍सा बनेंगे।

गौतम गंभीर एड़ी की चोट से काफी समय से परेशान चल रहे थे, जिसके कारण ग्रुप मैचों के दौरान ही उन्‍हें बाहर बैठना पड़ा। बताया जा रहा है कि गंभीर अब मैच खेलने के लिए एक दम फिट हैं। ऐसे में उनके टीम में वापसी करने के बाद दिल्‍ली टीम के हौसले काफी बुलंद हैं। दिल्‍ली और मुंबई के अलावा कर्नाटक टीम के साथ भी एक बड़ा नाम जुड़ने जा रहा है। करुण नायर कर्नाटक टीम के साथ खेलेंगे। दिल्‍ली की टीम में गौतम गंभीर के अलावा सीनियर गेंदबाज इशांत शर्मा हैं। इसके अलावा ऋषभ पंत, उनमुक्‍त चंद, पवन नेगी और मंजोत कालरा जैसे खिलाड़ी भी दिल्‍ली टीम को और मजबूत बनाते हैं। अंडर 19 वर्ल्‍ड कप में भारत को जीत दिलाने वाले कप्‍तान पृथ्वी शॉ विजय हजारे ट्रॉफी में मुंबई के लिए ट्रंप कार्ड साबित हो सकते हैं।

नॉक आउट मुकाबलों में इन टीमों की होगी भिड़ंत

मैच तारीख वेन्यू
कर्नाटक बनाम हैदराबाद 21 फरवरी फिरोजशाह कोटला
मुंबई बनाम महाराष्‍ट्र 21 फरवरी पालम स्टेडियम
दिल्ली बनाम आंध्र प्रदेश 22 फरवरी पालम स्टेडियम
सौराष्‍ट्र बनाम बड़ौदा 22 फरवरी फिरोजशाह कोटला

दिल्ली: ईशांत शर्मा (कप्तान), गौतम गंभीर, उन्मुक्त चंद, ऋषभ पंत, नीतीश राणा, हितेन दलाल, ध्रुव शोरै, ललित यादव, हिम्मत सिंह, कुलवंत खेजरोलिया, प्रदीप सांगवान, नवदीप सैनी, पवन नेगी, हर्ष त्यागी और मिलिंद कुमार।
स्टैंडबाय: अनुज रावत, सुबोध भाटी, मंजोत कालरा, मनन शर्मा, शिवम शर्मा।

मुंबई: आदित्य तरे (कप्तान), धवल कुलकर्णी (उप-कप्तान), श्रेयस अय्यर, सूर्यकुमार यादव, सिद्धेश लाड, अखिल हेरवाडकर, जय बिष्ट, शिवम दुबे, एकनाथ केरकर, आकाश पारकर, ध्रुमिल मटकर, रॉयस्टन डायस, शाम मुलानी, शुभम रंजीणे, शिवम मल्होत्रा, पृथ्वी शॉ

TRENDING NOW

कर्नाटक: करुण नायर (कप्तान), मयंक अग्रवाल, समर्थ आर, स्टुअर्ट बिन्नी, सीएम गौतम (विकेटकीपर), पवन देशपांडे, के गोतम, श्रेयस गोपाल, प्रशीध कृष्ण, अरविंद एस, रोनित मोरे, जगदीश सुचित, प्रदीप टी, देवदत्त पदिकल, शरथ बीआर।