×

IND vs ENG: 'रोहित से ज्यादा विराट...', इंग्लिश दिग्गज ने सीरीज से पहले की बड़ी भविष्यवाणी

रोहित शर्मा और विराट कोहली ने टेस्ट क्रिकेट से संन्यास ले लिया है. लेकिन इंग्लैंड के पूर्व बल्लेबाज जैफ्री बॉयकॉट का कहना है कि भारत को इस दोनों में विराट कोहली कमी ज्यादा खलेगी.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Updated on - June 19, 2025 9:20 AM IST

लीड्स: पूर्व दिग्गज बल्लेबाज ज्योफ्री बॉयकॉट (Geoffrey Boycott) का मानना ​​है कि इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज में भारत को रोहित शर्मा (Rohit Sharma) से अधिक विराट कोहली (Virat Kohli) की कमी खलेगी. इस पूर्व खिलाड़ी ने कहा कि दोनों के हाल ही में इस फॉर्मेट से संन्यास लेने से शुक्रवार से शुरू हो रही टेस्ट सीरीज में मेहमान टीम की संभावनाओं को ‘नुकसान’ पहुंचेगा.

भारत और इंग्लैंड अगले छह हफ्तों मे पांच टेस्ट खेलेंगे और नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) चक्र में अपने अभियान की शुरुआत करेंगे.

बॉयकॉट ने ‘डेली टेलीग्राफ’ में अपने कॉलम में लिखा, ‘विराट कोहली और रोहित शर्मा के संन्यास लेने से भारत की इंग्लैंड को हराने की संभावनाओं को नुकसान पहुंचेगा. कोहली सबसे बड़ा नुकसान हैं क्योंकि वे तीनों प्रारूप में उनके सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज रहे हैं.’

उन्होंने कहा, ‘भारत द्वारा बहुत अधिक अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट खेले जाने और बहुत कम आराम किए जाने के कारण, इसका बहुत असर पड़ता है और दिमाग थक जाता है.’

इंग्लैंड के पूर्व कप्तान ने कोहली की गैरमौजूदगी को एक बड़ा झटका बताया. बॉयकॉट ने कहा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आपके पास कितनी प्रतिभा या अनुभव है, अगर आप मानसिक रूप से तरोताजा नहीं हैं और चुनौती के लिए तैयार नहीं हैं तो यह थका देने वाला हो जाता है.’

उन्होंने कहा, ‘रोहित एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं. अपने सर्वश्रेष्ठ समय में एक बेहतरीन स्ट्रोक खेलने वाले खिलाड़ी लेकिन उन्हें कोहली जितना याद नहीं किया जाएगा क्योंकि उनका टेस्ट रिकॉर्ड अच्छा था लेकिन असाधारण नहीं. पिछले कुछ वर्षों में उनकी बल्लेबाजी में निरंतरता की कमी रही.’

उन्होंने कहा, ‘रोहित कभी भी कोहली की तरह एक स्वाभाविक एथलीट नहीं थे और उन्हें पता है कि इंग्लैंड में पारी की शुरुआत करना काफी मुश्किल हो सकता है क्योंकि नई गेंद अधिक घूमती है. सफलता हासिल करने के लिए आपको हर तरह की चुनौती के लिए तैयार रहना होता है.’

भारतीय क्रिकेट के इन दो दिग्गजों ने पिछले महीने खेल के पारंपरिक प्रारूप से संन्यास की घोषणा की जिसके बाद भारतीय क्रिकेट बोर्ड (बीसीसीआई) ने रोहित की जगह शुभमन गिल को टीम का कप्तान नियुक्त किया.

भारत ने आखिरी बार 2007 में इंग्लैंड में टेस्ट श्रृंखला जीती थी जबकि मेजबान टीम पिछले महीने ट्रेंटब्रिज में जिम्बाब्वे को हराया था.

बॉयकॉट ने बेन स्टोक्स की अगुआई वाली टीम से अपनी बल्लेबाजी की ‘बैजबॉल’ शैली (हर हाल में आक्रामक होकर खेलना) को संयमित करने और कुछ सामान्य ज्ञान का उपयोग करने का आग्रह किया है क्योंकि जीत मनोरंजन से अधिक महत्वपूर्ण है.

उन्होंने कहा, ‘इंग्लैंड अगर बैजबॉल को संयमित करता है और कुछ सामान्य ज्ञान का उपयोग करता है तो उसे भारत को हराना चाहिए. कई बार उनका क्रिकेट रोमांचकारी और बेहद मनोरंजक रहा है लेकिन लापरवाह बल्लेबाजी से उन्होंने टेस्ट मैच भी गंवा दिए हैं.’

TRENDING NOW

बॉयकॉट ने कहा, ‘उनका एकमात्र विचार जीतना होना चाहिए क्योंकि यह बताने का कोई फायदा नहीं है कि आप कितने अच्छे हैं जबकि पिछले तीन विश्व टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल हमारे देश में खेले गए हैं लेकिन इंग्लैंड उनमें से किसी के लिए भी क्वालीफाई नहीं कर पाया है. उन्हें शर्मिंदा होना चाहिए. उनका लक्ष्य अगले डब्ल्यूटीसी फाइनल में जगह बनाना होना चाहिए.’