×

आईसीसी रैंकिंग में टॉप पर पहुंच ग्लेन मैक्सवेल

श्रीलंका के खिलाफ टी20 सीरीज में शानदार प्रदर्शन का मिला तोहफा ऑलराउंडर रैंकिंग में नंबर 1 और बल्लेबाजों की रैंकिंग में नंबर 3 पर पहुंचे मैक्सवेल

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - September 11, 2016 11:19 AM IST

मैक्सवेल ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में शानदार शतक बनाया था © AFP
मैक्सवेल ने श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 में शानदार शतक बनाया था © AFP

श्रीलंका क्रिकेट टीम के खिलाफ दो टी20 मैचों की श्रृंखला में अपनी तूफानी बल्लेबाजी के दम पर ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) की ताजा टी20 हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में शीर्ष पर पहुंच गए हैं। वहीं श्रीलंका के खिलाफ 2-0 से श्रृंखला जीतने वाली ऑस्ट्रेलिया को भी टी20 टीम रैंकिंग में एक स्थान का फायदा हुआ है और वह पांचवें स्थान पर आ गई है। श्रीलंका के खिलाफ पहले टी20 मैच में 66 गेंदों में 146 रनों की तूफानी पारी खेलने वाले मैक्सवेल ने पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और बांग्लादेश के शाकिब अल हसन को पछाड़ शीर्ष स्थान हासिल किया है।

बल्लेबाजों की रैंकिंग में भी मैक्सेवल को 16 स्थान का फायदा हुआ है और वह तीसरे स्थान पर आ गए हैं। इस सूची में भारत के विराट कोहली शीर्ष पर हैं जबकि दूसरे स्थान पर ऑस्ट्रेलिया के ही एरॉन फिंच हैं। श्रीलंका के दिनेश चंडीमल को भी चार स्थान का फायदा हुआ है। वह 60वें स्थान पर आ गए हैं। वहीं श्रीलंका के तिलकरत्ने दिलशान ने टी20 में 19वें स्थान के साथ क्रिकेट को अलविदा कह दिया। हरफनमौला खिलाड़ियों की रैंकिंग में दिलशान 15वें स्थान पर रहे। गेंदबाजों की रैंकिंग में वह 119वें स्थान के साथ विदा हुए। [Also Read: T20I में बल्लेबाजों द्वारा खेली गई 6 सबसे बड़ी पारियां]

इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच में जीत दर्ज करने वाली पाकिस्तान टीम के बल्लेबाज शर्जिल खान को भी 28 स्थानों का फायदा हुआ है और वह 37वें पायदान पर पहुंच गए हैं। टी20 गेंदबाजों की रैंकिंग में ऑस्ट्रेलिया के जेम्स फॉकनर चार स्थानों की छलांग के साथ करियर की सर्वश्रेष्ठ रैंकिंग पांचवें स्थान पर पहुंच गए हैं। श्रीलंका के खिलाफ दो मैचों में चार विकेट लेने वाले मिशेल स्टार्क शीर्ष 20 में दोबारा जगह बनाने में सफल हुए हैं।

TRENDING NOW

वेस्टइंडीज के सैमुअल बद्री गेंदबाजों में शीर्ष पर बने हुए हैं। दक्षिण अफ्रीका के इमरान ताहिर दूसरे स्थान पर हैं। भारत के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन क्रमश: तीसरे और चौथे स्थान पर हैं। टी-20 टीम रैंकिंग में न्यूजीलैंड शीर्ष पर है जबकि भारत को दूसरा स्थान हासिल है।