×

भारतीय गेंदबाजों के बचाव में उतरे ग्लेन मैक्ग्रा- बोले, मुझे अब भी इस विश्व स्तरीय अटैक पर है पूरा भरोसा

न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन टेस्ट मैच में भारत को 10 विकेट से पराजित किया था.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - February 26, 2020 6:18 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम मौजूदा न्यूजीलैंड दौरे पर 2 मैचों की सीरीज का पहला टेस्ट मैच 10 विकेट से हार गई. इस टेस्ट मैच में भारतीय बल्लेबाज के अलावा पेसर इशांत शर्मा को छोड़ अन्य गेंदबाज भी कुछ खास प्रभाव नहीं छोड़ सके. भारतीय गेंदबाजों के बचाव में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व तेज गेंदबाज ग्लेन मैक्ग्रा उतर आए हैं.

विराट कोहली ने गंवाया नंबर वन का ताज, ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 8वीं बार टॉप पर पहुंचे

मैक्ग्रा का भारतीय गेंदबाजी इकाई पर भरोसा कायम है और उन्होंने बुधवार को कहा कि न्यूजीलैंड के खिलाफ शुरूआती टेस्ट में मिली 10 विकेट की हार के बावजूद यह ‘विश्व स्तरीय’ आक्रमण बना रहेगा.

इशांत शर्मा ने पांच विकेट चटकाए जबकि उनके साथी जसप्रीत बुमराह और मोहम्मद शमी को एक एक ही विकेट मिल सका जिससे न्यूजीलैंड ने वेलिंगटन टेस्ट में एक समय छह विकेट पर 216 रन के बावजूद पहली पारी में 348 रन का स्कोर बनाया.

मैक्ग्रा ने पत्रकारों से कहा, ‘मुझे अब भी भारतीय गेंदबाजी आक्रमण पर पूरा भरोसा है. उन्हें पिछले कुछ समय से चोटों से जूझना पड़ रहा है. शर्मा वापसी कर रहे हैं और वह पांच विकेट चटकाने में सफल रहे. बुमराह को भी चोटें लगी थीं और वह वापसी कर रहे हैं. इसलिये हां, मुझे लगता है कि भारतीय गेंदबाजी आक्रमण विश्व स्तरीय है और इसमें कोई शक नहीं है.’

http://शेफाली वर्मा के साथ ओपनिंग को लेकर स्मृति मंधाना ने दिया बड़ा बयान

उन्होंने कहा, ‘मुझे गेंदबाजी आक्रमण से कोई दिक्कत नहीं है, आप एक रात में फॉर्म नहीं गंवा देते. यह उन चीजों में शामिल रहा होगा जिसमें टास काफी अंतर पैदा करता है (न्यूजीलैंड में पहले टेस्ट में), लेकिन आपको फिर भी विकेट चटकाने और रन जुटाने होते हैं.’

इशांत, शमी और बुमराह की सराहना की

मैक्ग्रा ने इशांत की प्रशंसा के साथ शमी और बुमराह के प्रदर्शन की भी सराहना की.

उन्होंने कहा, ‘इशांत को काफी अनुभव है, उसने पिछले दो वर्षों में शानदार तरीके से वापसी की है. मुझे लगा था कि उसका करियर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर खत्म हो गया है लेकिन उसने फिर से वापसी की और वह अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं. शमी काफी अच्छी रफ्तार से गेंदबाजी करता है और वह काफी अनुभवी है, वह खेल को अच्छी तरह समझता है. जसप्रीत भी छोटे रन अप से जैसे गेंदबाजी करता है, वह अलग ही है, वह गेंद को स्विंग कर सकता है, अच्छी तरह गेंद को निंयत्रित करता है.’

TRENDING NOW