×

'एक अच्छे बल्लेबाजी कोच हो सकतेे थे ग्रेग चैपल, उन्होंने अपना नाम खुद खराब किया'

चैपल 2005 से 2007 तक भारतीय टीम के कोच थे

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - May 28, 2020 9:12 AM IST

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व मिडिल ऑर्डर बैट्समैन मोहम्मद कैफ ने ग्रेग चैपल और जॉन राइट की कोचिंग स्टाइल में अंतर बताया है. राइट और चैपल भारतीय टीम के पहले विदेशी कोच रहे हैं. कैफ ने दोनों के मार्गदर्शन में क्रिकेट खेला है. उन्होंने पूर्व कोच चैपल के बारे में कहा है कि उनके पास मैन-मैनेजमेंट कौशल की कमी थी और यही कारण है कि वह इतने शानदार करियर के बावजूद भारतीय टीम के साथ बेहतर काम नहीं कर सके.

चैपल 2005 से 2007 तक भारतीय टीम के कोच थे. इस दौरान उनकी टीम के कई सीनियर खिलाड़ियों, खासकर तत्कालीन कप्तान तथा मौजूदा समय में बीसीसीआई के अध्यक्ष सौरव गांगुली के साथ अनबन थी.

‘भारतीय टीम की संस्कृति को समझ नहीं पाए चैपल’ 

द टाइम्स ऑफ इंडिया ने कैफ के हवाले से कहा, ‘चैपल एक अच्छे बल्लेबाजी कोच बन सकते थे. लेकिन उन्होंने खुद अपना नाम खराब कर लिया क्योंकि वह टीम को सही से संभाल नहीं पाए. वह भारतीय टीम की संस्कृति को नहीं समझ पाए. उनमें मैन-मैनेजमेंट कौशल का अभाव था और इसलिए वह एक अच्छे कोच साबित नहीं हो पाए.’

TRENDING NOW

कैफ ने चैपल और उनके उत्तराधिकारी जॉन राइट के बीच अंतर बताते हुए कहा, ‘लोग जॉन राइट का सम्मान करते थे क्योंकि उनका खिलाड़ियों और कप्तान के साथ बेहतर सामंजस्य था.’ कैफ ने हाल में इंटरनेशनल क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.