×

GT vs MI: गुजरात ने अपने घर में किया मुंबई का शिकार, सुदर्शन और सिराज का रहा जलवा

गुजरात टाइटंस ने मुंबई इंडियंस को दूसरे मुकाबले में हराकर आईपीएल 2025 में अपनी जीत का खाता खोल दिया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Saurav Kumar
Last Updated on - March 29, 2025 11:35 PM IST

GT Beat MI: गुजरात टाइटंस ने अपने दूसरे मुकाबले में मुंबई इंडियंस का शिकार कर लिया है. गुजरात की टीम ने अहमदाबाद में हुए मुकाबले में मुंबई को करारी शिकस्त दी है. यह मुंबई इंडियंस का आईपीएल 2025 में लगातार दूसरी हार है.

मुकाबले में गुजरात टाइटंस की टीम पहले बल्लेबाजी करने उतरी थी. गुजरात ने साई सुदर्शन की शानदार 63 रन की बदौलत 196 रन के स्कोर तक पहुंच पाई. जिसके जवाब में मुंबई की टीम बल्लेबाजी में बुरी तरह फ्लॉप साबित हुई और 160 रन ही बना सकी और 36 रन से मुकाबला हार गई.

सुदर्शन ने फिर किय कमाल

इस मुकाबले में गुजरात के लिए एक बार फिर साई सुदर्शन ने बल्लेबाजी में कमाल का प्रदर्शन किया है. सुदर्शन ने मुंबई के खिलाफ बल्ले से धमाकेदार पारी खेलते हुए 41 गेंद पर 63 रन ठोक दिए. साई ने अपनी पारी में 4 चौके और 2 शानदार छक्के लगाए. साई मैच की शुरुआत से ही शानदार लय में नजर आए. उन्होंने मुंबई के हर गेंदबाज के खिलाफ शानदार शॉट्स लगाए.

साई के अलावा गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने 27 गेंद पर 4 चौके और 1 छक्के की मदद से 38 रन बनाए. जोस बटलर का बल्ला भी इस मुकाबले में चला. बटलर ने 24 गेंद पर 5 चौके और 1 छक्के की मदद से 39 रन ठोके.

TRENDING NOW

सिराज ने गेंद से किया कमाल

वहीं गुजरात के लिए गेंदबाजी में आज मोहम्मद सिराज ने गेंद से गजब का कहर बरपाया. सिराज ने मुंबई के टॉप ऑर्डर की कमर तोड़ते हुए पहले अनुभवी रोहित शर्मा को बोल्ड किया. सिराज यही नहीं रुके उन्होंने रोहित के अलावा रायन रिकल्टन को भी पवेलियन की राह दिखाई. यह मुंबई की आईपीएल 2025 में लगतार दूसरी हार है.