×

हरभजन सिंह और नेहा धूपिया के बीच हुई तीखी बहस, हरभजन ने छोड़ा शो

रिपोर्ट्स को मानें तो इन दोनों सेलिब्रिटीज के बीच एक प्रतिभागी को कष्ट देने को लेकर जमकर बहस हो गई थी। इन दोनों की बहस वाली इस घटना को अगले एपीसोड में दिखाया जाएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - March 12, 2017 2:55 PM IST

नेहा धूपिया और हरभजन सिंह © Getty Images
नेहा धूपिया और हरभजन सिंह © Getty Images

लोकप्रिय रियलिटी शो ‘रोडीज’ एक बार फिर से टेलीविजन में लौट आया है और इस बार इसका नाम ‘रोडीज राइजिंग’ रखा गया है। जैसा कि हर बार होता है सबसे फैशनेबल टीवी होस्ट रणविजय सिंह एक गैंग की अगुआई कर रहे हैं वहीं दूसरे गैंगों की की अगुआई नेहा धूपिया, प्रिंस नरूला और करन कुंद्रा कर रहे हैं। भारतीय टीम के बेहतरीन स्पिनरों में से एक हरभजन सिंह को इस बार शो में स्पेशल जज के तौर पर बुलाया गया था और उन्हें एक स्पेशल सीट भी दी गई थी। रियलिटी शोज को उनके विवादों को लेकर जाना जाता है और दर्शक इसे खूब पसंद करते हैं। एक ऐसा ही वाकया इस सीजन में भी देखने को मिला। जब हरभजन सिंह की एक्ट्रेस नेहा धूपिया के साथ जमकर बहस हो गई और अंततः हरभजन ने शो से अपना नाम वापस लेने का फैसला किया। रिपोर्ट्स को मानें तो इन दोनों सेलिब्रिटीज के बीच एक प्रतिभागी को कष्ट देने को लेकर जमकर बहस हो गई थी। इन दोनों की बहस वाली इस घटना को अगले एपीसोड में दिखाया जाएगा।

ये तब शुरू हुआ जब चारों गैंग के लीडरों ने सोचा कि प्रतिभागियों को कुछ कठिन परिस्थितियों से गुजारा जाए। वैसे ऐसे टेस्ट से प्रतिभागियों को गुजरना पड़ता है। यही कारण है कि यह रियलटी शो इतना ज्यादा देखा जाता है। उन्होंने निश्चित किया कि प्रतिभागी के भीतर से डर निकालने के लिए वे उसे कुर्सी पर बिठाएंगे और उसे बिजली से झटके देंगे। लेकिन इस मामले में नेहा धूपिया एक कदम आगे निकल गईं और कहा कि इस दौरान उसके पैर पर पानी भी डाला जाए। ये बात हरभजन सिंह को बिल्कुल भी सही नहीं लगी। उनका मानना था कि बिजली से झटके देने के दौरान पैर पर पानी डालना बहुत खतरनाक साबित हो सकता है। इस प्लान से भज्जी बेहद खफा हुए। हरभजन ने कहा, “ये गलत है। ये करके आप उस लड़के को दर्द पहुंचाओगे। वह मर सकता है। मैं इसका अंग नहीं बनने वाला।”[ये भी पढ़ें: लड़की के बैग के ऊपर से निकल गई महेंद्र सिंह धोनी की कार]

TRENDING NOW

हालांकि इस बात का बतंगड़ तब बन गया जब नेहा धूपिया ने कहा, “आप हम पर लगातार गुगली फेंक सकते हो, लेकिन आप हमें ये नहीं कह सकते कि हमें क्या करना है क्या नहीं।” इस बात से खफा हरभजन ने तुरंत शो से बाहर जाने का निर्णय ले लिया। हालांकि, प्रतिभागियों ने वही किया जो उन्हें कहा गया लेकिन इसकी कोई गारंटी नहीं है कि हम हरभजन को फिर से शो में देखेंगे।