×

बचपन में हार्दिक पांड्या को वेटर समझ लेते थे लोग

ब्रेकफॉस्ट विद चैंपियन शो में हार्दिक पांड्या ने अपनी जिंदगी के कई राज बताए।

user-circle cricketcountry.com Written by Gunjan Tripathi
Last Updated on - December 9, 2017 9:01 PM IST

टीम इंडिया के स्टार ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या फिलहाल भारत के सबसे मशहूर खिलाड़ियों में से एक हैं। ऐसा कोई शख्स नहीं है जो उन्हें नहीं जानता हो, लेकिन बचपन में पांड्या को कई बार अपने अजीबों गरीब हेयरस्टाइल के चलते वेटर समझ लिया जाता था। ब्रेकफॉस्ट विद चैंपियन शो में अपने बचपन के किस्से के बारे में बात करते हुए उन्होंने कहा, “मैं बचपन में कमाल दिखता था, मेरे बाल काफी छोटे थे। मैं बिना मां के कभी भी ढाबे पर खाना खाने नहीं जाता था क्योंकि लोगों को लगता था कि मैं ढाबे पर ही काम करता हूं। जब भी मैं हाथ धोने के लिए जाता था तो लोग मुझसे प्लेट उठाने या फिर खाने का ऑर्डर लेने के लिए कहते थे।” हार्दिक के भार्ई क्रुनाल भी उनके रंग-बिरंगे हेयरस्टाइल का मजाक उड़ाया करते थे।

अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन है हार्दिक पांड्या

टीम इंडिया के ऑलराउंडर पांड्या बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन के बहुत बड़े फैन हैं। मुंबई इंडियंस के लिए खेलते हुए उन्हें इस दिग्गज अभिनेता से मिलने का मौका भी मिला। शहंशाह फिल्म का उनका डॉयलाग “रिश्ते में तो हम तुम्हारे बाप लगते हैं, नाम है शहंशाह” उनका पसंदीदा है। वैसे ताज्जुब की बात तो ये है कि पांड्या ने अमिताभ की सबसे बड़ी  हिट फिल्म शोले नहीं देखी है।

आईपीएल नीलामी के समय नर्वस थे पांड्या ब्रदर्स

TRENDING NOW

[link-to-post url=”https://www.cricketcountry.com/hi/news/india-vs-sri-lanka-washington-sundar-to-replace-injured-kedar-jadhav-in-odi-series-667871″][/link-to-post]

आईपीएल ने क्रुनाल और हार्दिक दोनों भाईयों के करियर में बड़ी भूमिका निभाई है। हालांकि नीलामी के समय दोनों ही भाई काफी परेशान थे। गौरव ने बताया कि नीलामी के समय हार्दिक तौलिया पहनकर दो घंटे तक बैठे रहे और अपने भाई के नाम का इंतजार कर रहे थे। वहीं अपने अनुभव के बारे में बात करते हुए क्रुनाल ने कहा, “नीलामी के दौरान मैं पहले अभ्यास करने गया था, जब मैं  साढ़े तीन बजे वापस आया तो मेरा नाम तब तक भी नहीं आया था। उसके बाद ऑलराउंडर और घरेलू खिलाड़ियों की सूची भी खत्म हो गई, मैं काफी डर गया था। फिर 5 या साढ़े पांच बजे तक मेरा नाम आया, बिना फोटो के। मैं समझ गया कि ये तो मैं ही हूं। फिर दिल्ली डेयरडेविल्स और मुंबई इंडियंस के बीच बोली लगती रही और आखिरी में मैं 2 करोड़ में मुंबई इंडियंस में शामिल हुआ। मुझे इस बात पर कभी भरोसा नहीं हुआ।”