×

टी20 विश्व कप से पहले हार्दिक पांड्या की फिटनेस बन सकती है भारतीय टीम मैनेजमेंट की समस्या

भारत के टी20 विश्व कप स्क्वाड में हार्दिक पांड्या को शार्दुल ठाकुर या श्रेयस अय्यर को शामिल किया जा सकता है।

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - September 28, 2021 8:29 PM IST

पूरी तरह फिट ना होने के बावजूद आगामी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वाड में चुने गए ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) को लेकर बीसीसीआई (BCCI) को आलोचना का सामना कर पड़ रहा है। वहीं पांड्या का 100 प्रतिशत फिट ना होना टीम मैनेजमेंट की मुश्किलें भी बढ़ा सकता है।

अगले महीने से ओमान ओर यूएई में शुरु होने जा रहे आईसीसी टी20 विश्व कप के लिए भारतीय स्क्वाड का ऐलान करते समय भारतीय चयन समिति के अध्यक्ष चेतन शर्मा ने कहा था कि पांड्या पूरी तरह से फिट है और वह विश्व कप में अपने कोटे के पूरे चार ओवर गेंदबाजी करेंगे।

हालाकि 27 साल पांड्या ने यूएई में खेले जा रहे इंडियन प्रीमियर लीग के दूसरे चरण के दौरान पहले दो मैच नहीं खेले। और जब रविवार को उन्हें रॉयल चैलेंजर्स के खिलाफ खेलने का मौका मिला, तो उन्होंने गेंदबाजी नहीं की। जिसके बाद पूर्व खिलाड़ी सबा करीम ने कहा था कि अगर पांड्या पूरी तरह से फिट नहीं हैं तो उन्हें टी 20 विश्व कप के टीम में शामिल क्यों किया गया?

खबर है किऑलराउंडर पांड्या को उनके फिटनेस के चलते विश्व कम टीम से बाहर निकाला जा सकता है। आईसीसी के नियमों के मुताबिक टीमों के पास अपनी टीम बदलने के लिए 10 अक्टूबर तक का समय है।

अगर हार्दिक कप्तान के लिए चार ओवर प्रदान करने में असमर्थ है, तो मैनेजमेंट रिजर्व खिलाड़ी शार्दुल ठाकुर या श्रेयस अय्यर को पांड्या की जगह प्रमुख स्क्वाड में ला सकता है।

TRENDING NOW

इस बीच सूत्रों ने आईएएनएस को बताया कि ऐसा करना मुश्किल होगा लेकिन उनकी फिटनेस पर नजर रखी जा रही है और बीसीसीआई कोई जोखिम नहीं लेना चाहेगा।