×

PSL 2024 से बाहर हुए हारिस रऊफ, कराची किंग्स के खिलाफ मैच में लगी थी चोट

Haris Rauf Injury: लाहौर कलंदर्स टीम का हिस्सा हारिस रऊफ को कराची किंग्स के खिलाफ मैच में चोट लगी थी. कैच लपकने के दौरान वह चोटिल हो गए थे

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - February 25, 2024 4:32 PM IST

पाकिस्तान के तेज गेंदबाज हारिस रऊफ पीएसएल 2024 से बाहर हो गए हैं. हारिस रऊफ कैच लपकने के दौरान चोटिल हो गए थे और अब वह पूरे सीजन से बाहर हो गए हैं. हारिस रऊफ का बाहर होना लाहौर कलंदर्स टीम के लिए बड़ा झटका है.

लाहौर कलंदर्स टीम का हिस्सा हारिस रऊफ को कराची किंग्स के खिलाफ मैच में चोट लगी थी. रऊफ ने हसन अली का भागकर शानदार कैच लपका, मगर वह जमीन पर गिर गए, जिसकी वजह से उनका कंधा डिस्लोकेट हो गए. हाथ में पट्टी बांधकर हारिस रऊफ को मैदान से बाहर लेना जा पड़ा था. अब यह खिलाड़ी पाकिस्तान सुपर लीग के इस सीजन से बाहर हो गया है.

हारिस रऊफ ने इस मैच में चार ओवर में 22 देकर एक विकेट लिए थे, हालांकि इसके बाद भी टीम को इस मैच में हार का सामना करना पड़ा था.

हारिस रऊफ ने खेले हैं चार मैच

हारिस रऊफ ने पाकिस्तान सुपर लीग 2024 में सिर्फ चार मैच खेले हैं, जिसमें उनके नाम सिर्फ दो विकेट है.

TRENDING NOW

टी-20 विश्व कप से पहले बढ़ी टेंशन

जून में आईसीसी टी-20 विश्व कप 2024 का आयोजन होना है. इस बड़े टूर्नामेंट से पहले हारिस रऊफ की चोट ने पाकिस्तानी फैंस के साथ-साथ टीम मैनजमेंट की टेंशन बढ़ा दी है. बता दें कि इससे पहले वनडे विश्व कप 2023 के दौरान नसीम शाह चोटिल होकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए थे, अब हारिस रऊफ के टी-20 विश्व कप से बाहर होने का खतरा मंडरा रहा है.