×

हरमनप्रीत कौर ने जड़ा वनडे करियर का पांचवां शतक, मंधाना की बराबरी की

हरमनप्रीत कौर ने अपना पांचवां शतक 123वें मैच में पूरा किया. उन्होंने 123 मैच की 104 इनिंग में सेंचुरी लगाई. वहीं स्मृति मंधाना ने अब तक सिर्फ 76 मैच खेला है.

user-circle cricketcountry.com Written by Akhilesh Tripathi
Last Updated on - September 21, 2022 10:08 PM IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में शानदार शतक जड़ा. हरमनप्रीत कौर का वनडे करियर का यह पांचवां शतक है. इस शतक के साथ ही हरमनप्रीत कौर ने स्मृति मंधाना (पांच शतक) की बराबरी कर ली है. भारत के लिये वनडे में सबसे ज्यादा शतक लगाने का रिकॉर्ड मिताली राज के नाम है. मिताली राज ने वनडे में सात शतक लगाए हैं.

हरमनप्रीत कौर ने अपना पांचवां शतक 123वें मैच में पूरा किया. उन्होंने 123 मैच की 104 इनिंग में सेंचुरी लगाई. स्मृति मंधाना ने अब तक सिर्फ 76 मैच खेला है. वहीं मिताली राज ने 232 मैच की 211 इनिंग में सात शतक लगाए थे.

भारत ने इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे वनडे मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए पांच विकेट पर 333 रन बनाए. कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 111 गेंद में 143 रन की नाबाद पारी खेली. अपनी पारी में हरमनप्रीत कौर ने 18 चौके और चार छक्के लगाए. हरमनप्रीत कौर के अलावा हरलीन देयोल ने 58 रन, स्मृति मंधाना ने 40 रन और यास्तिका भाटिया ने 26 रन का योगदान दिया. शेफाली वर्मा (08 रन) और पूजा वस्त्राकर (18 रन) बड़ी पारी नहीं खेल सकी. वहीं दीप्ति शर्मा 15 रन बनाकर नाबाद रही. भारतीय महिला टीम का वनडे क्रिकेट का यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.

भारतीय टीम ने बनाया वनडे का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर:

भारतीय महिला टीम का वनडे क्रिकेट का यह दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है. इससे पहले भारतीय टीम ने आयरलैंड के खिलाफ दो विकेट पर 358 रन बनाए थे.

सेंचुरी के बाद धमाका

हरमनप्रीत ने 100 गेंद पर अपनी सेंचुरी पूरी की.इसके बाद अगली 11 गेंद पर उन्होंने 43 रन बनाए.वनडे इंटरनैशनल में यह उनके बल्ले से निकली पांचवीं सेंचुरी है.इस सेंचुरी के साथ उन्होंने एक और कीर्तिमान अपने नाम कर लिया.वह बतौर कप्तान इंग्लैंड में वनडे इंटरनैशनल में सेंचुरी लगाने वालीं एशिया की पहली खिलाड़ी हैं.

TRENDING NOW

वनडे क्रिकेट में यह हरमनप्रीत का दूसरा सबसे बड़ा स्कोर है.साल 2017 के 50 ओवर के वर्ल्ड कप में उन्होंने मिताली राज की कप्तानी में खेलते हुए ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ 171 रनों की पारी खेली थी.