×

IPL 2023: जिसका डर था वही हुआ, जानें RCB के लिए कितने मैच नहीं खेल पाएंगे हेजलवुड

ग्लेन मैक्सवेल का मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो अप्रैल को बेंगलुरू में होने वाले आरसीबी के पहले मैच में खेलना संदिग्ध है.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Updated on - March 31, 2023 1:42 PM IST

मेलबर्न। एड़ी की चोट के कारण रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड IPL 2023 के पहले चरण में नहीं खेल पायेंगे. हेजलवुड 14 अप्रैल तक भारत पहुंचेंगे लेकिन उन्हें फिट होने में एक और सप्ताह लगेगा. जहां हेजलवुड कम से कम सात IPL मैचों में नहीं खेल पाएंगे, वहीं उनके ऑस्ट्रेलियाई टीम के साथी ग्लेन मैक्सवेल का मुंबई इंडियंस के खिलाफ दो अप्रैल को बेंगलुरू में होने वाले आरसीबी के पहले मैच में खेलना संदिग्ध है क्योंकि पैर में फ्रैक्चर के बाद वह अभी तक पूरी तरह से फिट नहीं हुए हैं.

हेजलवुड ने द एज के हवाले से कहा, “सब कुछ योजना के अनुसार चल रहा है, इसलिए मैं 14 तारीख (अप्रैल) को जाऊंगा, यह इस बात पर निर्भर करेगा कि अगले दो सप्ताह कैसे जाते हैं. मैं शायद उस समय जाने के लिए बिल्कुल तैयार नहीं होऊंगा, लेकिन (बाद में) भारत में स्किल के लिहाज से चीजों को छूने के लिए एक और सप्ताह के बाद मुझे उम्मीद के साथ तैयार रहना चाहिए.”

हेज़लवुड, जिन्हें भारत में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी से बाहर होना पड़ा, आईपीएल के जरिए से एशेज के लिए तैयार होने की उम्मीद कर रहे हैं. हेजलवुड ने कहा, “आपको T20 के लिए बहुत अधिक काम के बोझ की आवश्यकता नहीं है. यह स्पीड और रन-अप में वापसी करने के बारें में हैं. मुझे शायद पेस के साथ केवल एक या दो सत्र पूरे करने की आवश्यकता है. और फिर मैं शायद खेलने के लिए तैयार हूं.”

उन्होंने कहा, “T20, टेस्ट और यहां तक कि वनडे क्रिकेट से काफी अलग है। आपको केवल 20 गेंदों की पूरी गति से जरूरत होती है और यह खेल के काफी करीब है, जो अच्छी बात है.” हालांकि, 32 वर्षीय तेज गेंदबाज अभी भी भारत के लिए रवाना होने से पहले क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया से मेडिकल क्लीयरेंस का इंतजार कर रहा है.

TRENDING NOW

आरसीबी ने हेजलवुड को पिछले साल 7.75 करोड़ रुपये में खरीदा था और इस साल उन्हें रिटेन किया था. पिछले सीजन हेजलवुड ने 12 मैचों में 20 विकेट हासिल किए थे. ऐसे में हेजलवुड के शुरुआती चरण में न खेलने से RCB को बड़ा नुकसान झेलना पड़ सकता है.