×

भारतीय लेग स्पिनर से भयभीत इंग्लैंड, कप्तान हीथर नाइट बोलीं-पूनम यादव से निपटना होगा अहम

भारत और इंग्लैंड की टीमें आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में गुरुवार को होंगी आमने-सामने

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - March 4, 2020 12:22 PM IST

इंग्लैंड की कप्तान हीथर नाइट का मानना है कि आईसीसी महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में अजेय भारत को हराने के लिए स्पिनरों से निपटना अहम होगा, विशेषकर शानदार फॉर्म में चल रही पूनम यादव से।

पूनम ने टूर्नामेंट के पहले ही मैच में चार बार के चैंपियन ऑस्ट्रेलिया को अपनी फिरकी के जादू में उलझाया और फिर बाकी ग्रुप मैचों में भी प्रभावी प्रदर्शन किया। वह चार मैचों में नौ विकेट के साथ अभी टूर्नामेंट की सबसे सफल गेंदबाज हैं।

16 साल की शेफाली वर्मा बनीं दुनिया की नंबर वन टी20 बल्लेबाज

दो साल पहले महिला टी20 विश्व कप के सेमीफाइनल में हालांकि जब यही दोनों टीमें भिड़ी थी तो पूनम ने चार ओवर में 29 रन खर्च किए थे और इंग्लैंड ने आठ विकेट से आसान जीत दर्ज की थी।

नाइट ने सेमीफाइनल की पूर्व संध्या पर कहा, ‘हमने उसके (पूनम) लिए काफी अभ्यास किया है, मुझे लगता है कि पिछले टी20 विश्व कप में हमने काफी अच्छी तरह से उसका सामना किया और ऐसा हम अपनी तैयारी के कारण कर पाए।’

उन्होंने कहा, ‘अब एली मेडेन (सहायक कोच) हमारे साथ नहीं हैं, जो शानदार लेग स्पिन गेंदबाजी करते हैं, लेकिन हमारे पास कुछ कोच हैं जो शानदार स्पिन करते हैं और हम स्पष्ट हैं कि उसके खिलाफ हमें क्या करना है।’

IPL 2020 : बीसीसीआई का बड़ा फैसला, इनामी राशि में की कटौती, जानिए किसे मिलेगा कितने रुपये

भारतीय गेंदबाज काफी अच्छी फॉर्म में चल रही हैं। पूनम के अलावा शिखा पांडे सात विकेट के साथ पांचवें स्थान पर हैं। इसके अलावा राधा यादव, राजेश्वरी गायकवाड़ और दीप्ति शर्मा ने भी उम्दा प्रदर्शन किया है।

TRENDING NOW

पहले मैच में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ हार के बाद इंग्लैंड ने वापसी करते हुए अपने बाकी बचे तीनों मैच जीते और कप्तान का मानना है कि टीम इससे अच्छी लय में है जो उनके लिए फायदेमंद होग।