×

सनराइजर्स से हार के बाद भी प्लेऑफ में पहुंच सकती है RCB, समझिए पूरा गणित

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम अगर गुरुवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हार भी जाती है तो भी वह आईपीएल 2023 के प्लेऑफ में पहुंच सकती है.

user-circle cricketcountry.com Written by Bharat Malhotra
Last Published on - May 18, 2023 9:23 AM IST

राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 112 रन की बड़ी जीत हासिल करने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बेंगलोर (आरसीबी) ने अपने प्लेऑफ के दावे को मजबूत कर लिया था. इस बड़ी जीत ने उसकी रनरेट को बहुत फायदा पहुंचाया था. और आज गुरुवार को जब वह सनराइजर्स हैदराबाद के सामने होगी तो उसकी कोशिश अपने उस दावे को और पुख्ता करने पर होंगी.

बैंगलोर की टीम के 12 मैचों में 12 अंक हैं. वह पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. प्लेऑफ में पहुंचने के लिए उसके लिए अच्छा होगा कि वह बाकी बचे दोनों मैच जीते. वहीं हैदराबाद की टीम के सिर्फ 8 अंक हैं और वह प्लेऑफ की दौड़ से बाहर हो चुकी है.

बैंगलोर की टीम के लिए अच्छा तो यही होगा कि वह आज का मैच जीत जाए. लेकिन कहीं वह हार जाती है तो भी वह अंतिम चार में जगह बना सकती है. हालांकि उसके लिए बहुत जरूरी होगा कि बाकी टीमों के नतीजे भी उसके पक्ष में रहें. बैंगलोर के जरूरी होगा कि मुंबई इंडियंस रविवार को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ होने वाले मैच में हार जाए.

इस बीच राजस्थान और नाइट राइडर्स की टीमें भी 14 तक पहुंच सकती हैं. उन्हें अपने बाकी बचे मैच जीतने होंगें. और उम्मीद करनी होगी कि मुंबई अपना आखिरी मैच हार जाए. इसके बाद जंग शुरू होगी नेट रनरेट की. क्योंकि 14 अंकों पर कई टीमें रह जाएंगी. यहां फिलहाल बैंगलोर और राजस्थान की स्थिति थोड़ी बेहतर होगी.

कोलकाता नाइट राइडर्स को लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स को पंजाब किंग्स के खिलाफ खेलना है जो एक करो या मरो का मुकाबला हो जाएगा.

वहीं अगर आज बैंगलोर हार जाती है तो चेन्नई सुपर किंग्स और लखनऊ सुपर जायटंस की टीमें प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर लेंगी. कोई दूसरी टीम 15 अंक तक नहीं पहुंच सकती.

TRENDING NOW

बैंगलोर को आज के मैच में अपने कप्तान से काफी उम्मीदें होंगी. वह सीजन में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हैं. डुप्लेसिस ने 12 मैचों में 631 रन बनाए हैं. वह इस सीजन में 600 रन बनाने वाले इकलौते बल्लेबाज हैं. हालांकि राजस्थान और मुंबई के खिलाफ कप्तान ज्यादा स्कोर नहीं कर पाए. वहीं कोहली इस मामले में टीम के दूसरे सबसे सफल बल्लेबाज है। उन्होंने 39.81 की औसत और छह अर्धशतकों की मदद से 438 रन बनाए हैं. कोहली की बल्लेबाजी में हालांकि निरंतरता की कमी रही है और वह तेजी से रन बनाने के मामले में जूझते दिखे है.