×

KKR vs PBKS: आंद्रे रसल ने दिल की गहराई से की रिंकू की तारीफ, बोले- मुझे उस पर गर्व है

आंद्रे रसल ने कहा कि जब सामने वाले छोर पर रिंकू सिंह हों तो ज्यादा टेंशन लेने की जरूरत नहीं होती. मुझे उस पर फख्र है. रसल ने कहा कि वह अच्छा दोस्त है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - May 9, 2023 10:50 AM IST

कोलकाता: आंद्रे रसल की गिनती दुनिया के चोटी के फिनिशर्स में होती है. इस कैरेबियाई ऑलराउंडर का बल्ला जब चलता है तो गेंदबाज पनाह मांगते हैं. सोमवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2023 के 53वें मुकाबले में भी रसल ने अपनी मसल पावर दिखाई. उन्होंने 23 गेंद पर 42 रन बनाए. इसमें तीन छक्के और तीन चौके शामिल थे. हालांकि वह कोलकाता नाइट राइडर्स का यह खिलाड़ी विजयी शॉट लगाने से पहले आउट हो गया लेकिन उनकी पारी के लिए उन्हें प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया. अर्शदीप सिंह के ओवर की आखिरी गेंद पर चौका लगाकर रिंकू सिंह ने टीम को जीत दिला दी और इस बात से रसल भी खुश नजर आए.

कोलकाता के ईडन गार्डंस पर मैच के बाद रसल ने कहा, ‘मैंने 19वें ओवर में दो छक्के लगाए और फिर जब तीसरा छक्का लगा तो मैच हमारे कब्जे में आ गया है. हालांकि आखिरी ओवर में मैं रन आउट हो गया. लेकिन हमारे पास रिंकू सिंह के रूप में एक फिनिशर था और मुझे उस पर फख्र है.’

रसल ने कहा, ‘जब आपके पास सामने वाले छोर पर रिंकू सिंह हों तो मैं इस बात की फिक्र नहीं करता कि सिंगल लेना या नहीं. रिंकू ने मुझसे पूछा, ‘रस, अगर गेंद पर तुम बीट हो जाओ तो क्या हमें रन के लिए दौड़ना चाहिए?’ मैंने कहा, ‘हां, बिलकुल’ क्योंकि मुझे उस पर भरोसा था. और साथ ही अर्शदीप सिंह की गेंद ऐंगल के साथ उनके लिए अंदर आ रही थी तो उसे हिट करना आसान था. और मेरे लिए गेंद दूर जा रही थी. अर्शदीप ऑफ स्टंप के बाहर यॉर्कर फेंक रहे थे.’

कोलकाता के दर्शक रिंकू, रिंकू की नारे लगा रहे थे. यह देखकर रसल भी काफी खुश थे. उन्होंने कहा, ‘मैं यह सुनकर बहुत खुश हूं. जो रिंकू कर रहे हैं और उसे देखकर मेरे रौंगटे खड़े हो जाते हैं. इस फ्रैंचाइजी में मेरे पास पारी के अंत में एक साथी है.’

TRENDING NOW

रसल ने रिंकू की तारीफ करते हुए कहा, ‘सिंगल लेने या नहीं लेने से कोई फर्क नहीं पड़ता. मुझे पता है कि वह क्या कर सकता है. वह कई साल से खेल रहा है और यहां तक उसने अपना मुकाम खुद बनाया है और वह अभी काफी कुछ दे सकता है. वह काफी अनुशासित, मेहनती और टीम का सबसे ज्यादा मजाकिया खिलाड़ी है. आप रिंकू के साथ कभी उदास नहीं होस सकते. मैं ड्रेसिंग रूम में हमेशा करीब रहने की कोशिश करता हूं. हम अच्छे दोस्त हैं.’