×

IPL 2023: जोश हेजलवुड का बड़ा खुलासा, बताया क्यों क्रिकेट के लिए छोड़ा जेवलिन थ्रो

जोश हेजलवुड के IPL करियर पर नजर डालें तो कंगारू गेंदबाज ने 24 मैचों में 32 विकेट अपने नाम किए हैं. पिछले सीजन उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था और RCB को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी.

user-circle cricketcountry.com Written by Vanson Soral
Last Published on - April 5, 2023 4:37 PM IST

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के तेज गेंदबाज जोश हेजलवुड फिलहाल IPL 2023 से दूर हैं. हेजलवुड एड़ी की चोट से जूझ रहे हैं और उनका अप्रैल के चौथे सप्ताह तक अपनी फ्रेंचाइजी से जुड़ने की उम्मीद है. हेजलवुड की गिनती आज दुनिया के सबसे खतरनाक गेंदबाजों में होती है लेकिन क्या आप जानते हैं वह गेंदबाज बनने से पहले एक जेवलिन थ्रोअर थे.

हेजलवुड ने बताया कि वह अपने स्कूल के दिनों में फील्ड इवेंट्स में काफी रुचि लेते थे. उन्हें जेवलिन थ्रो काफी पसंद था लेकिन बाद में उन्होंने क्रिकेट में जाने का फैसला किया. जेवलिन थ्रो के बजाय क्रिकेट चुनने के बारे में हेजलवुड ने बताया, “क्रिकेट मेरा पहला जुनून था. जब मैं 15-16 साल का था तो मुझे जैवलिन थ्रो और क्रिकेट में से एक चुनना था। मैंने सर्दियों में खुद को फिट रखने के लिए एथलेटिक्स किया.”

हेजलवुड ने आगे बताया कि एथलेटिक्स जैसे इंडिविजुअल गेम्स में मुश्किल वक्त में खुद को संभाल पाना आसान नहीं होता है, इसलिए उन्होंने क्रिकेट में जाने का फैसला किया. उन्होंने कहा, “टीम गेम में खुद के फेल होने पर साथी खिलाड़ियों की सफलता का जश्न मनाने का मौका मिलता है. मैंने इतने सालों में सीखा है कि टीम में हर किसी की सफलता का लुत्फ उठाना है, न कि सिर्फ खुद की सक्सेस का.”

हेजलवुड के IPL करियर पर नजर डालें तो कंगारू गेंदबाज ने 24 मैचों में 32 विकेट अपने नाम किए हैं. पिछले सीजन उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया था और RCB को प्लेऑफ में पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई थी. उन्होंने IPL 2022 के 12 मैचों में 20 विकेट हासिल किए थे.

TRENDING NOW

इस सीजन आरसीबी ने जीत के साथ अपने अभियान का आगाज किया. 2 अप्रैल को खेले गए अपने पहले मुकाबले में RCB ने कप्तान फॉफ डुप्लेसी और विराट कोहली के शानदार अर्धशतक के दम पर मुंबई इंडियंस को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी. RCB अपना दूसरा मुकाबला 6 अप्रैल को कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) से खेलेगी.