×

चार दिन से सूरज नहीं देखा, मैच रद्द होने से नहीं हुई हैरानी: केन विलियमसन

नॉटिंघम वनडे रद होने के कारण भारत और न्‍यूजीलैंड में एक-एक अंक बट गया।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - June 13, 2019 11:59 PM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज मैदान पर मैच खेला जाना था जो बारिश के कारण रद्द हो गया। इस मैच के बाद कीवी टीम के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि वह इस शहर में चार दिन से हैं और चार दिन से उन्होंने सूरज नहीं देखा, इसलिए मैच रद्द होने से वो ज्यादा हैरान नहीं हैं।

पढ़ें:- शिखर धवन को कुछ सप्‍ताह तक प्‍लास्‍टर के साथ ही रहना होगा: विराट कोहली

यह इस विश्व कप का चौथा मैच जो रद्द हुआ है। अभी तक भारत और न्यूजीलैंड की टीमों को इस विश्व कप में हार नहीं मिली है। इस मैच में किसी एक टीम का विजयी क्रम टूट सकता था लेकिन बारिश ने ऐसा होने नहीं दिया।

मैच रद्द होने की घोषणा के बाद विलियमसन ने कहा, “हम यहां चार दिन से हैं और हमने सूरज नहीं देखा है इसलिए इस मैच के रद्द होने से ज्यादा हैरान नहीं हूं। यह अच्छी स्थिति नहीं है लेकिन साथ ही हमें कुछ समय आराम से बिताने को भी मिल गया जो जरूरी था। हमें ब्रेक मिला है जो मुझे लगता है कि हमारे लिए अच्छा होगा। इसमें हमें अपने आप को तरोताजा करने का मौका मिलेगा।”

पढ़ें:- IND vs NZ: मैच में एक भी गेंद नहीं होने से विराट हैं निराश, लेकिन..

TRENDING NOW

केन विलियमसन ने टिम साउदी और हैनरी निकोलस की चोट के बारे में कहा, “वह दोनों अच्छी तरह से चोट से उबर रहे हैं।” न्यूजीलैंड को इस मैच के रद्द होने से एक अंक मिला है और उसने सात अंकों के साथ अपने पहले स्थान पर अपनी स्थिति को मजबूत कर लिया है।