×

'खराब फॉर्म को खुद पर हावी नहीं होने दूंगी, कर रही हूं कड़ी मेहनत'

आईसीसी महिला टी-20 विश्‍व कप 2018 में वेदा कृष्‍णामूर्ति को टीम में जगह दी गई है।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - October 10, 2018 2:17 PM IST

भारतीय महिला टीम की बल्‍लेबाज वेदा कृष्णमूर्ति इस वक्‍त खराब फॉर्म से गुजर रही हैं। पिछली दो सीरीज के दौरान वो टीम के लिए ज्‍यादा रन नहीं जोड़ पाई हैं। टी-20 एशिया कप के दौरान उन्‍होंने तीन मैचों में महज 51 रन जोड़े। वहीं, श्रीलंका में टी-20 सीरीज के दौरान तीन पारियों में उनके बल्‍ले से महज 40 रन निकले।

वेदा कृष्णमूर्ति ने आखिरी बार फरवरी में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शानदार प्रदर्शन किया था। हालांकि अगले महीने वेस्‍टइंडीज में होने वाले महिला टी-20 विश्‍व कप में उन्‍हें टीम में जगह दी गई है। टाइम्‍स ऑफ इंडिया से बातचीत के दौरान कृष्णमूर्ति ने कहा, “मैं फरवरी के बाद से ही लगातार खराब फॉर्म से जूझ रही हूं, लेकिन इसका मतलब ये नहीं है कि मैं इससे निराश हो गई हूं। मैं अपने आप को खुद नीचे नहीं गिरा सकती हूं।”

वेदा कृष्णमूर्ति ने कहा, “अगर इस परिस्थिति से मैं निराश होकर पीछे हट गई तो अपने लंबे करियर के दौरान जो कुछ भी मैंने पाया है मैं उसे खो दूंगी। मेरे लिए इस वक्‍त ये अहम है कि मैं अपने गेम पर ध्‍यान दूं। मैं इस वक्‍त फॉर्म वापस पाने के लिए काफी मेहनत कर रही हूं।”

TRENDING NOW

महिला टी-20 विश्‍व कप नौ नवंबर से शुरू हो रहा है। भारत की टीम को ग्रुप बी में रखा गया है, जहां हमारा मुकाबला ऑस्‍ट्रेलिया, न्‍यूजीलैंड, पाकिस्‍तान और आयरलैंड से होगा। हरमनप्रीत कौर भारतीय टीम की कप्‍तानी करेंगी। वेदा कृष्णमूर्ति ने कहा, “हम द्विपक्षीय सीरीज और नेशनल कैंप के माध्‍यम से टी-20 विश्‍व कप की तैयारियां कर रहे हैं। इस वक्‍त हमारा लक्ष्‍य ग्रुप स्‍तर पर बड़ी टीमों से टक्‍कर लेकर अगले स्‍तर पर पहुंचने का है।”