×

रवि शास्त्री ने रखी बीसीसीआई के सामने शर्त, कोच बनने की गारंटी दो तभी करूंगा अप्लाई

रवि शास्त्री इसके पहले टीम इंडिया के डायरेक्टर रह चुके हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Devbrat Bajpai
Last Published on - June 22, 2017 5:21 PM IST

रवि शास्त्री  © Getty Images
रवि शास्त्री © Getty Images

अनिल कुंबले ने मंगलवार को टीम इंडिया के कोच पद से इस्तीफा दे दिया। उसके कुछ घंटों के बाद उन्होंने सोशल मीडिया पर एक फोटो डालते हुए इस्तीफा देने के कारण का विवरण भी दे दिया और इसका जिम्मेदार विराट कोहली को ठहराया। चूंकि, कुंबले ने ऐसे समय में टीम इंडिया के कोच पद से इस्तीफा दिया है जब टीम इंडिया वेस्टइंडीज दौरे पर है। ऐसे में बीसीसीआई पर जल्दी से जल्दी नया कोच ढूंढने की जिम्मेदारी आ गई है। टीम इंडिया के कोच पद के लिए इसके पहले वीरेंद्र सहवाग समेत टॉम मूडी और अन्य कुछ लोगों ने आवेदन किया था।

अब नई नवेली खबर ये आ रही है कि रवि शास्त्री भी टीम इंडिया के कोच पद के लिए अपनी दिलचस्पी दिखा रहे हैं। लेकिन इसी बीच उन्होंने एक शर्त रखी है कि वह कोच पद के लिए तभी आवेदन करेंगे अगर उन्हें बीसीसीआई कोच बनाने की गारंटी दे। रवि शास्त्री ने इस पद के लिए अबतक आवेदन नहीं दिया है लेकिन अगर सीएसी उन्हें इस काम के लिए बढ़िया समझती है तो वह कोच बनने को तैयार हैं।

इसका मतलब है कि पूर्व भारतीय टीम के मैनेजर शास्त्री लाइन में खड़े होने के इच्छुक नहीं हैं। दिलचस्प बात ये है कि साल 2016 में जब टीम इंडिया के हेड कोच का चयन किया जाना था। तब सीएसी ने दो नाम रवि शास्त्री और अनिल कुंबले को फाइनल किया था। बाद में कुंबले को नियमों को ताक में रखते हुए चयनित कर लिया गया था। जैसा कि अब कुंबले ने पद से इस्तीफा दे दिया है ऐसे में पोजीशन फिर से खाली हो गई है। जाहिर है कि एक बार फिर से रवि शास्त्री अपने आपको रिजेक्ट होते नहीं देखना चाहते। खबरों के मुताबिक रवि शास्त्री का कहना है कि नकारने जाने के लिए वह आवेदन नहीं करना चाहते। [ये भी पढ़ें: अनिल कुंबले के बारे में 10 भारतीय खिलाड़ियों ने कही थी ये बात?]

TRENDING NOW

बीसीसीआई के एक सूत्र ने बताया, “टीम इंडिया के पूर्व निदेशक रवि शास्त्री को फायदा होने की उम्मीद है पर ऐसा बहुत कुछ है जो अभी हमें नजर नहीं आ रहा है।” सीएसी नए कोच के चुनाव में समय तो लेगी ही। वैसे नए कोच की घोषणा वेस्टइंडीज दौरे के बाद कर दी जाएगी। इस दौरे के बाद टीम इंडिया श्रीलंका दौर पर जाएगी।