×

सौरव गांगुली से शर्त हारने के बाद शेन वॉर्न ने पहनी इंग्लैंड की जर्सी

शेन वॉर्न ने ऑस्ट्रेलिया-इंग्लैंड के मैच में अपनी टीम की जीत की शर्त लगाई थी

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Published on - June 15, 2017 5:41 PM IST

शेन वॉर्न  © Getty Images
शेन वॉर्न © Getty Images

ऑस्ट्रेलिया के महान लेग स्पिनर शेन वॉर्न चैंपियंस ट्रॉफी के दूसरे सेमीफाइनल से पहले इंग्लैंड की जर्सी में नजर आए। शेन वॉर्न ने इंग्लैंड की जर्सी टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली से शर्त हारने के बाद पहनी। दरअसल शेन वॉर्न ने चैंपियंस ट्रॉफी से पहले सौरव गांगुली से शर्त लगाई थी कि अगर स्टीव स्मिथ की टीम ग्रुप मैच में अपने कट्टर विरोधी इंग्लैंड से हार जाती है तो वो पूरे एक दिन इंग्लैंड की जर्सी पहनेंगे। वॉर्न ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया और भारत चैंपियंस ट्रॉफी का फाइनल मैच खेलेंगे। वहीं, गांगुली ने कहा था कि ऑस्ट्रेलिया की तुलना में इंग्लैड ज्यादा मजबूत दावेदार है।

शेन वॉर्न ने भारत और बांग्लादेश के सेमीफाइनल मुकाबले से पहले इंग्लैंड की टी शर्ट पहनी और फिर ट्विटर पर अपनी फोटो डालते हुए लिखा, ‘सौरव गांगुली तुम शर्त जीत गए दोस्त, देखो मैंने इंग्लैंड की जर्सी पहन ली है, मैं दुखों की दुनिया में हूं।’ आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया को इंग्लैंड के हाथों डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 40 रन से हार का सामना करना पड़ा था। इस हार के साथ ही ऑस्ट्रेलिया की टीम मौजूदा टूर्नामेंट से बाहर भी हो गई।


चैंपियंस ट्रॉफी 2017 में ऑस्ट्रेलियाई टीम के कुछ भी ठीक नहीं रहा। ऑस्ट्रेलिया के तीनों ही मैचों में बारिश ने बाधा डाली। पहले दोनों मैच तो बारिश के चलते धुल ही गए। इंग्लैंड की खिलाफ भी एक समय ऑस्ट्रेलिया की स्थिति मजबूत थी, लेकिन फिर मोर्गन और स्टोक्स ने धमाकेदार पारियां खेलते हुए ना सिर्फ ऑस्ट्रेलिया को मात दी बल्कि ऑस्ट्रेलिया को टूर्नामेंट से बाहर भी कर दिया।