×

चैंपियंस ट्रॉफी में टीम इंडिया के पास 'विराट' रिकॉर्ड बनाने का मौका

लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड बना सकती है भारतीय टीम

user-circle cricketcountry.com Written by Anoop Dev Singh
Last Updated on - May 31, 2017 4:00 PM IST

टीम इंडिया © AFP
टीम इंडिया © AFP

भारतीय क्रिकेट टीम अगर चैंपियंस ट्रॉफी में अपने पहले दो मुकाबले जीत लेती है तो वो चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार सबसे ज्यादा मैच जीतने का रिकॉर्ड बना लेगी। टीम इंडिया को अपना पहला मैच पाकिस्तान और दूसरा मुकाबला श्रीलंका के खिलाफ खेलना है। चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार सर्वाधिक 7 मैच जीतने का रिकॉर्ड वेस्टइंडीज के नाम है जिसने 2002 और 2006 के बीच ये रिकॉर्ड बनाया था लेकिन कैरेबियाई टीम इस बार टूर्नामेंट के लिये क्वालीफाई नहीं कर पायी और ऐसे में भारत के पास उसका रिकॉर्ड तोड़ने का मौका है जो 2009 से अब तक लगातार 6 मैच जीत चुका है।

भारत के लिये दक्षिण अफ्रीका में 2009 में खेली गयी चैंपियंस ट्रॉफी अच्छी नहीं रही थी। वो अपने चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से हार गया था जबकि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उसका मैच बारिश की भेंट चढ़ गया था लेकिन 30 सितंबर 2009 को वो जोहानिसबर्ग में खेले गये अपने आखिरी लीग मैच में वेस्टइंडीज को हराने में सफल रहा था।

इसके बाद जब इंग्लैंड में 2013 में चैंपियंस ट्रॉफी खेली गयी तो भारत ने अपने सभी मैच जीते। उसने लीग राउंड में दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज और पाकिस्तान को हराया और फिर सेमीफाइनल में श्रीलंका को 8 विकेट से करारी शिकस्त दी। फाइनल में उसका मुकाबला मेजबान इंग्लैंड से था। बर्मिंघम में खेला गया ये मैच भी बारिश से प्रभावित रहा था जिसमें भारत ने 5 रन से जीत दर्ज की थी। इस तरह से भारत अभी चैंपियंस ट्रॉफी में लगातार 6 मैच जीतकर रिकॉर्ड बनाने की राह पर है।  [ये भी पढ़ें: चैंपियंस ट्रॉफी 2017: पाकिस्तान के ये 5 खिलाड़ी टीम इंडिया के लिए बन सकते हैं बड़ा खतरा]

TRENDING NOW

आपको बता दें चैंपियंस ट्रॉफी में सर्वाधिक मैच जीतने का रिकॉर्ड भी मौजूदा चैंपियन भारत के नाम पर ही है। भारतीय टीम ने इस टूर्नामेंट में अब तक 24 मैच खेले हैं जिनमें से उसने 15 में जीत दर्ज की है जबकि 6 मैचों में उसे हार मिली। बाकी 3 मैच का परिणाम नहीं निकला। श्रीलंका और वेस्टइंडीज 13,13 मैच जीतकर दूसरे स्थान पर है जबकि आस्ट्रेलिया और न्यूजीलैंड ने 12 -12 मैच जीते हैं। पाकिस्तान ने चैंपियन्स ट्राफी में 18 मैच खेले हैं लेकिन इनमें से वो 7 में ही जीत दर्ज कर पाया।