×

भारत और इंग्लैंड के बीच हो सकता है विश्व कप का फाइनल : फाफ

दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने कहा कि विश्व कप का फाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जएगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - July 8, 2019 8:24 AM IST

आईसीसी विश्व कप के शुरू होने से पहले ही भारत और इंग्लैंड को खिताब जीतने का दावेदार माना जा रहा था। अब दोनों ही टीमें सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की कर चुकी हैं। दक्षिण अफ्रीका क्रिकेट टीम के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने कहा कि विश्व कप का फाइनल भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाएगा।

इस संस्करण के अपने आखिरी मैच में दक्षिण अफ्रीका ने ऑस्ट्रेलिया को मात दी जिसके कारण भारत पहले पायदान पर पहुंच गया और सेमीफाइनल में अब उसका सामना न्यूजीलैंड से होगा।

पढ़ें:- पूर्व पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर चाहते हैं भारत बने विश्व चैंपियन

दक्षिण अफ्रीका के कप्तान ने यह भी कहा कि उनकी जीत से भारतीय टीम खुश होगी क्योंकि टूर्नामेंट के पिछले तीन मैचों में न्यूजीलैंड के फॉर्म में गिरावट आई है। उन्होंने यह भी कहा कि उन्हें लगता है कि एक अन्य सेमीफाइनल में इंग्लैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया को हरा देगी।

मैच के बाद डू प्लेसिस ने कहा, “मैं समझता हूं कि भारत को हमारी जीत से बहुत खुशी हुई होगी। पिछले मैचों में न्यूजीलैंड के प्रदर्शन में गिरावट आई है। इसलिए मैं कहूंगा कि भारत और इंग्लैंड के बीच फाइनल हो सकता है। मैं समझता हूं भारत एवं ऑस्ट्रेलिया ने बड़े मुकाबलों में दमदार प्रदर्शन किया है और मैं इन दोनों में से एक टीम का समर्थन करूंगा।”

पढ़ें:- आईसीसी ODI रैंकिंग में कप्‍तान कोहली के करीब पहुंचे उप कप्‍तान रोहित

दक्षिण अफ्रीका की टीम का प्रदर्शन इस विश्व कप में बेहद निराशाजनक रहा और वह पहले ही दौर से बाहर हो गई। टीम ने आखिरी ग्रुप मुकाबले में भले ही ऑस्ट्रेलिया को हरा लेकिन इसके अलावा वह किसी बड़ी टीम पर जीत दर्ज नहीं कर पाई।

TRENDING NOW

इंग्लैंड के खिलाफ हार के टूर्नामेंट की शुरुआत करने वाली प्रोटियाज टीम को बांग्लादेश, भारत, न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के हाथों हार मिली। अफगानिस्तान और श्रीलंका के खिलाफ टीम ने जीत हासिल की जबकि वेस्टइंडीज के खिलाफ उसका मुकाबला बारिश की वजह से नहीं हो पाया।