×

आईसीसी ODI रैंकिंग में कप्‍तान कोहली के करीब पहुंचे उप कप्‍तान रोहित

रोहित और कोहली के बीच इससे पहले 51 अंकों का अंतर था लेकिन अब उनके बीच केवल छह अंक का अंतर रह गया है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - July 7, 2019 6:13 PM IST

भारतीय सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा विश्व कप में अपनी शानदार फॉर्म के कारण आईसीसी वनडे बल्लेबाजी रैंकिंग तालिका में अपने कप्तान विराट कोहली के करीब पहुंच गए हैं। कोहली ने बल्लेबाजों में शीर्ष स्थान बरकरार रखा है जबकि दूसरे नंबर पर काबिज उप कप्तान रोहित ने विश्व कप में रिकॉर्ड पांचवें शतक से दोनों के बीच अंतर कम कर दिया है।

पढ़ें: भारत-न्यूजीलैंड सेमीफाइनल में अंपायरिंग करेंगे इलिंगवर्थ और कैटलब्रो

कोहली ने अब तक विश्व कप में 63.14 की औसत से 442 रन बनाए हैं जिसमें पांच अर्धशतक शामिल हैं। उन्हें एक अंक का फायदा हुआ है और उनके अब 891 रेटिंग अंक हैं।

रोहित और कोहली के बीच इससे पहले 51 अंकों का अंतर था लेकिन अब उनके बीच केवल छह अंक का अंतर रह गया है। सेमीफाइनल से पहले रोहित के 885 अंक हैं जो कि उनके करियर की सर्वश्रेष्ठ रेटिंग भी है।

पाकिस्तान के बाबर आजम बल्लेबाजी तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गए हैं। ऑस्ट्रेलिया के सलामी बल्लेबाज डेविड वार्नर ने अब तक 638 रन विश्व कप में बनाए हैं जो रोहित से केवल छह रन कम हैं। वार्नर रैंकिंग में छठे स्थान पर पहुंच गए हैं।

पढ़ें: जडेजा-मांजरेकर प्रकरण पर बोले रोहित-ऐसी चीजों से ध्‍यान भंग होता है

न्यूजीलैंड के कप्तान केन विलियमसन भी शीर्ष दस में पहुंच गए हैं। वह आठवें स्थान पर हैं जबकि उस्मान ख्वाजा 15वें स्थान पर पहुंच गए हैं। इंग्लैंड के सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो और जेसन रॉय दोनों रैंकिंग में आगे बढ़े हैं। रॉय करियर की सर्वोच्च 13वीं रैंकिंग पर पहुंच गए हैं।

गेंदबाजी में बुमराह ने अपना शीर्ष स्‍थान किया मजबूत

वनडे रैंकिंग में भारतीयों का दबदबा बरकरार है। गेंदबाजों में जसप्रीत बुमराह ने शीर्ष पर अपना स्थान मजबूत कर लिया है। विश्व कप में 17 विकेट लेने के कारण वह दूसरे नंबर पर काबिज न्यूजीलैंड के ट्रेंट बोल्ट से 56 अंक आगे हो गए हैं।

ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज पैट कमिंस तीसरे, कगीसो रबाडा चौथे और इमरान ताहिर पांचवें स्थान पर हैं। अफगानिस्तान की टीम ने अपने सभी नौ मैच गंवाए लेकिन स्पिनर मुजीब उर रहमान (छठे) और राशिद खान (आठवें) दोनों शीर्ष दस में बने हुए हैं। आस्ट्रेलिया के मिशेल स्टार्क (सातवें) और पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर (12वें) की रैंकिंग में भी सुधार हुआ है।

ऑलराउंडर्स में शाकिब टॉप पर

ऑलराउंडरों में बांग्लादेश के शाकिब अल हसन ने शीर्ष स्थान बरकरार रखा है जबकि इंग्लैंड के बेन स्टोक्स नौ पायदान ऊपर दूसरे स्थान पर पहुंच गए हैं।

TRENDING NOW

आईसीसी वनडे टीम रैंकिंग में इंग्लैंड 123 अंक के साथ पहले स्थान पर है। वह भारत से केवल दशमलव में गणना करने पर ही आगे है। न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया दोनों के 112 अंक है लेकिन कीवी टीम दशमलव में गणना करने पर आगे हैं। दक्षिण अफ्रीका 110 अंक के साथ पांचवें स्थान पर है।