×

बुमराह ने कहा, तारीफ या आलोचना को गंभीरता से नहीं लेता

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा सारा ध्यान इस बात पर होता है कि मेरी तैयारी कैसी होगी, मैं योजना को लागू कैसे करूंगा और मैं टीम के लिए क्या कर सकता हूं।’’

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - July 7, 2019 1:23 PM IST

टीम इंडिया के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह ने भारत के विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने का श्रेय टीम प्रयास को दिया। उन्होंने कहा कि वह तारीफ या आलोचना को गंभीरता से नहीं लेते।

शनिवार को विश्व कप में श्रीलंका के खिलाफ भारत के अंतिम लीग मैच सलमी बल्लेबाज रोहित शर्मा और लोकेश राहुल के शतक से भारत की सात विकेट की जीत के बाद बुमराह ने कहा, ‘‘मैं तारीफ या आलोचना को गंभीरता से नहीं लेता।’’

IND vs SL: रोहित-राहुल की 189 रन की साझेदारी से जीता भारत

उन्होंने कहा, ‘‘मेरा सारा ध्यान इस बात पर होता है कि मेरी तैयारी कैसी होगी, मैं योजना को लागू कैसे करूंगा और मैं टीम के लिए क्या कर सकता हूं।’’

हैडिंग्ले में 37 रन पर तीन विकेट चटकाने के बाद अहमदाबाद के 25 साल के बुमराह 17 विकेट चटकाकर मौजूदा विश्व कप के सबसे सफल गेंदबाजों में न्यूजीलैंड के लाकी फर्ग्युसन, पाकिस्तान के मोहम्मद आमिर और इंग्लैंड के जोफ्रा आर्चर संयुक्त रूप से तीसरे स्थान पर हैं।
उन्होंने कहा, ‘‘सभी खिलाड़ी काफी जिम्मेदारी ले रहे हैं इसलिए यह काफी अच्छा है।’’

पढ़ें:- तय हो गए विश्व कप सेमीफाइनल मुकाबले, न्यूजीलैंड से भिड़ेगा भारत

बुमराह ने कहा, ‘‘जब आपके ऊपर अतिरिक्त जिम्मेदारी होती है तो आप और कड़ी मेहनत करते हो और योजनाओं को अच्छी तरह लागू करते हो, इसलिए यह हमारे लिए अच्छा संकेत है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘विश्व कप में अधिकांश मैचों में हमारे पास गेंदबाजी के लिए सिर्फ पांच गेंदबाज थे और पूरे टूर्नामेंट के दौरान ऐसा ही हुआ। यहां सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया। यह हमारे लिए अच्छा अभियान रहा, सभी ने विकेट चटकाए और बल्ले से भी अब तक सभी ने योगदान दिया जो काफी अच्छा रहा।’’

साथी गेंदबाजों की तारीफ करते हुए बुमराह ने कहा, ‘‘आपने देखा कि हार्दिक पंड्या ने विकेट चटकाए, मोहम्मद शमी ने विकेट हासिल किए और मैंने भी विकेट हासिल किए, यह आगे बढ़ते हुए हमारे लिए सकारात्मक चीज है।’’

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘यहां सभी ने अच्छा प्रदर्शन किया। यह हमारे लिए अच्छा अभियान रहा, सभी ने विकेट हासिल किए और रन बनाए।’’