×

भारत-न्यूजीलैंड, सेमीफाइनल मैच के रिजर्व डे पर साफ आसमान की उम्मीद

मैनचेस्टर में लगातार बारिश की वजह से आईसीसी विश्व कप 2019 का पहला सेमीफाइनल पहले दिन के लिए रद्द कर दिया गया।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - July 10, 2019 10:06 AM IST

भारत और न्यूजीलैंड के बीच 9 जुलाई, मंगलवार को ओल्ड ट्रैफर्ड में खेले जा रहे विश्व कप सेमीफाइनल मैच के बारिश के चलते रद्द किए जाने के बाद मैच को रिजर्व डे यानि कि आज आगे बढ़ाने का फैसला किया गया है।

अच्छी बात ये है कि मौसम विभाग के मुताबिक आज मैनचेस्टर में आसमान खुला रहने की उम्मीद है। हालांकि सुबह 5 से 7 बजे से बीच बारिश की संभावना है लेकिन मैच के समय यानि कि 10 बजे, तक आसमान साफ हो जाएगा।

मंगलवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड टीम ने 46.1 ओवर में पांच विकेट खोकर 211 रन बना लिए थे। खेल रोके जाने तक कीवी बल्लेबाज रॉस टेलर 85 गेंदो पर 67 रन बनाकर नाबाद थे और टॉम लेथम ( चार गेंद पर तीन रन) उनका साथ दे रहे थे।

आज दोपहर तीन बजे से दोबारा शुरू होगा सेमीफाइनल मैच

TRENDING NOW

जैसा कि पहले ही साफ कर दिया गया है कि रिजर्व डे पर खेल फिर से शुरू नहीं किया जाएगा बल्कि वहीं से आगे बढ़ाया जाएगा, जहां पर कल के दिन खेल रोका गया था।