×

नीशम की अपील, नहीं देखना फाइनल तो भारतीय फैंस रिसेल कर दें टिकट

न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम ने भारतीय समर्थकों से अपील की है कि अगर उनको फाइनल मैच नहीं देखना तो वह टिकट को बेच दें।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Published on - July 13, 2019 12:36 PM IST

लॉर्ड्स में आईसीसी विश्व कप का फाइनल रविवार 14 जुलाई को मेजबान इंग्लैंड और न्यूजीलैंड के बीच खेला जाना है। खिताब की प्रबल दावेदार भारत का फाइनल में पहुंचना तय माना जा रहा था लिहाजा भारतीय फैंस ने फाइनल की टिकट पहले ही बुक करा ली थी। न्यूजीलैंड के ऑलराउंडर जिमी नीशम ने भारतीय समर्थकों से अपील की है कि अगर उनको मैच नहीं देखना तो वह टिकट को बेच दें।

भारत को सेमीफाइनल में हराकर न्यूजीलैंड की टीम ने लगातार दूसरी बार विश्व कप फाइनल में जगह बनाई है। टीम के ऑलराउंडर नीशम चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा फैंस उनकी टीम का समर्थन करने स्टेडियम में पहुंचे।

पढ़ें:- फैंस अनधिकृत वेबसाइट से विश्व कप फाइनल की टिकट ना खरीदें

उन्होंने सोशल मीडिया पर भारतीय समर्थकों से अपील की है कि अगर वह फाइनल मैच नहीं देखने जा रहे तो फिर टिकट को बेच दें ताकि जो लोग मैच देखने की चाहत रखते हैं उनको यह मौका मिल सके।

नीशम ने ट्विटर पर लिखा, ”अगर आप फाइनल मुकाबला देखना नहीं चाहते तो कृपया अपनी टिकट को अधिकृत वेबसाइट पर रिसेल कर दें। मुझे पता है कि यह लाभ कमाने का अच्छा मौका है, लेकिन कृपया आप ऐसे क्रिकेट फैंस को मैच देखने का मौका दें, जो वाकई इसकी चाहत रखते हैं।”

पढ़ें:- क्रिकेट से संन्यास के बाद भाजपा में शामिल हो सकते हैं धोनी

गौरतलब है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने कहा है कि वह अनधिकृत वेबसाइट पर टिकट बेचने की कोशिश करने वालों पर सक्रिय रूप से निगरानी रख रहा है और उनके खिलाफ कार्रवाई करेगा।

TRENDING NOW

क्रिकेट संचालन संस्था ने चेताया कि वह अनधिकृत वेबसाइट पर बिकने वाले टिकटों और उनके खातों को रद्द कर सकता है और खेल प्रशंसक के टिकटों की गारंटी केवल अधिकृत वेबसाइट से ही होगी।