×

सेमीफाइनल से पहले काफी क्रिकेट खेला जाना बाकी है- मिशेल स्टार्क

स्टार्क ने कहा, ‘‘सेमीफाइनल से पहले काफी क्रिकेट खेला जाना बाकी है। हमें दो बेहद महत्वपूर्ण मैच खेलने हैं लेकिन फाइनल की मेजबानी करने वाले लार्ड्स में खेलकर हमें आत्मविश्वास मिला है।’’

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 26, 2019 11:27 AM IST

ऑस्ट्रेलिया आईसीसी विश्व कप के सेमीफाइनल में जगह बनाने वाली पहली टीम बना। टीम के तेज मिशेल स्टार्क ने कहा कि गत चैंपियन टीम नॉकआउट चरण से पहले चीजों को हल्के में लेने की गलती नहीं कर सकती।

ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को लार्ड्स में मेजबान इंग्लैंड को 64 रन से हराकर अंतिम आठ में जगह सुनिश्चित की। सेमीफाइनल से पहले ऑस्ट्रेलिया को हालांकि न्यूजीलैंड और दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ दो और लीग मैच खेलने हैं।

पढ़ें: इंग्‍लैंड को 64 रन से हरा ऑस्‍ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचा

स्टार्क ने कहा, ‘‘सेमीफाइनल से पहले काफी क्रिकेट खेला जाना बाकी है। हमें दो बेहद महत्वपूर्ण मैच खेलने हैं लेकिन फाइनल की मेजबानी करने वाले लार्ड्स में खेलकर हमें आत्मविश्वास मिला है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘हमें न्यूजीलैंड के खिलाफ भी खेलना है जो कड़ा मुकाबला होगा। वे शानदार क्रिकेट खेल रहे हैं। किसी ने भी उनके बारे में अधिक चर्चा नहीं की है और वे लगातार जीत रहे हैं।’’

पढ़ें: सेमीफाइनल में पहुंच फिंच बोले-पहला मिशन पूरा हुआ

स्टार्क ने मैच में 8.4 ओवर में 43 रन देकर चार विकेट चटकाए और उन्होंने बायें हाथ के अपने साथी तेज गेंदबाज जेसन बेहरेनडोर्फ की जमकर तारीफ की जिन्होंने अपने दूसरे ही विश्व कप मैच में 44 रन देकर पांच विकेट हासिल किए।

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘बेहरेनडोर्फ ने शानदार गेंदबाजी की, खूबसूरत और वह पांच विकेट लेने का हकदार था और यहां लार्ड्स में इंग्लैंड के खिलाफ अच्छा प्रदर्शन देखकर काफी खुशी हुई। मैंने अतीत में मिशेल जॉनसन के साथ गेंदबाजी की है और आज के प्रदर्शन ने साबित किया कि ऐसा कोई कारण नहीं है कि अगर पिच और स्थिति अनुकूल है तो आप दो बायें हाथ के तेज गेंदबाजों के साथ नहीं उतर सकते।’’