×

विश्‍व कप: इंग्‍लैंड को 64 रन से हरा ऑस्‍ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचा

मौजूदा चैंपियन ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज बेहरनडोर्फ ने 5 जबकि स्‍टार्क ने 4 विकेट झटके

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - June 25, 2019 11:09 PM IST

कप्‍तान एरोन फिंच (100) के शतक और डेविड वार्नर (53) के अर्धशतक के बाद पेसर जेसन बेहरनडोर्फमिशेल स्‍टार्क की घातक गेंदबाजी की बदौलत ऑस्‍ट्रेलिया ने मेजबान इंग्‍लैंड को 64 रन से हराकर 12वें क्रिकेट वर्ल्‍ड कप के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।

ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से रखे गए 286 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी इंग्‍लैंड की टीम 44.4 ओवर में 221 रन ही बना सकी। उसकी ओर से बेन स्‍टोक्‍स ने सबसे अधिक 89 रन बनाए।

पढ़ें: वर्ल्‍ड कप में वार्नर के 500 रन पूरे, निशाने पर तेंदुलकर का ये बड़ा रिकॉर्ड

इस जीत से ऑस्‍ट्रेलिया के 7 मैचों में 6 जीत के साथ 12 अंक हो गए हैं और वह प्‍वाइंटस टेबल में टॉप पर पहुंच गया है!  ऑस्‍ट्रेलिया की ओर से तेज गेंदबाज बेहरनडोर्फ ने 5 जबकि स्‍टार्क ने 3 विकेट अपने नाम किए।

विश्व की नंबर एक टीम और खिताब के प्रबल दावेदार माने जा रहे इंग्लैंड की यह 7 मैचों में तीसरी हार है जिससे उसकी सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीदों को करारा झटका लगा है। इंग्लैंड के आठ अंक हैं और उसे अगर सेमीफाइनल में पहुंचना है तो भारत और न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने अगले दोनों मैच जीतने होंगे।

286 रन के लक्ष्‍य का पीछा करने उतरी इंग्‍लैंड टीम की शुरुआत बेहद खराब रही। इंग्‍लैंड के कुल स्‍कोर में अभी एक भी रन भी नहीं जुड़ा था कि दूसरी ही गेंद पर  बेहरनडोर्फ ने जेम्‍स विंस को बोल्‍ड कर मेजबान टीम को तगड़ा झटका दिया।

53 रन के कुल स्‍कोर पर इंग्‍लैंड ने अपने 4 विकेट गंवा दिए थे। जो रूट 8 जबकि कप्‍तान इयोन मोर्गन 4 रन बनाकर पवेलियन में थे। जॉनी बेयरस्‍टो का धैर्य भी 27 रन बनाकर जवाब दे गया।

इसके बाद बेन स्‍टोक्‍स और जोस बटलर ने पारी को संभालने के भरसक प्रयास किए। दोनों ने 5वें विकेट पर 71 रन की साझेदारी की। बटलर को 25 रन के निजी योग पर स्‍टोइनिस ने ख्‍वाजा के हाथों कैच कराया।

बटलर के आउट होने के बाद स्‍टोक्‍स को वोक्‍स का साथ मिला। दोनों ने छठे विकेट पर 53 रन जोड़े। स्‍टोक्‍स ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 115 गेंदों पर 8 चौके और 2 छक्‍के लगाए। मोइन अली 6 जबकि वोक्‍स 26 रन बनाकर आउट हुए।

जोफ्रा आर्चर ने एक जबकि आदिल राशिद ने 25 रन का योगदान दिया। मार्क वुड एक रन बनाकर नाबाद लौटे।

इससे पहले ऑस्‍ट्रेलिया ने निर्धारित 50 ओवर में 7 विकेट पर 285 रन बनाए। फिंच ने अपनी शतकीय पारी में 116 गेंदों पर 11 चौके और 2 छक्‍के लगाए। इंग्‍लैंड ने टॉस जीतकर ऑस्‍ट्रेलिया को पहले बल्‍लेबाजी के लिए आमंत्रित किया।

फिंच और वार्नर ने ऑस्‍ट्रेलिया को धमाकेदार शुरुआत दिलाई। दोनों ने पहले विकेट के लिए 123 रन जोड़े। खतरनाक दिख रही इस साझेदारी को तोड़ा मोइन अली ने। मोइन ने वार्नर को जो रूट के हाथों कैच करा ऑस्‍ट्रेलिया को पहला झटका दिया।

पढ़ें: गिलक्रिस्‍ट, पोंटिंग और गांगुली को पछाड़ फिंच ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी

वार्नर के आउट होने के बाद उस्‍मान ख्‍वाजा और फिंच ने पारी को आगे बढ़ाने की कोशिश की। दोनों दूसरे विकेट पर 50 रन की साझेदारी की लेकिन बड़ा शॉट लगाने की कोशिश में ख्‍वाजा को स्‍टोक्‍स ने बोल्‍ड कर दिया।

ख्‍वाजा 29 गेंदों पर 23 रन बनाकर आउट हुए। इसके बाद ऑस्‍ट्रेलिया का नियमित अंतराल पर विकेट गिरते रहे। फिंच के रूप में ऑस्‍ट्रेलिया ने अपना तीसरा विकेट गंवाया। फिंच को आर्चर ने क्रिस वोक्‍स के हाथों लपकवया।

ग्‍लेन मैक्‍सवेल ने आते ही अपने इरादे जता दिए थे। लेकिन रन गति को तेज करने की कोशिश में उन्‍हें मार्क वुड ने विकेटकीपर जोस बटलर के हाथों कैच करा दिया। मैक्‍सवेल ने 8 गेंदों पर 12 रन बनाए।

स्‍टोइनिस कुछ खास कमाल नहीं दिखा सके। आठ रन बनाकर स्‍टोइनिस रनआउट होकर पवेलियन लौट गए। स्‍टीव स्मिथ के रूप में ऑस्‍ट्रेलिया ने अपना छठा विकेट गंवाया। स्मिथ को वोक्‍स ने 38 रन के निजी स्‍कोर पर आर्चर के हाथों कैच कराया।

पैट कमिंस को वोक्‍स ने बटलर के हाथों कैच करा अपना दूसरा शिकार बनाया। कमिंस एक रन बनाकर आउट हुए। एलेक्‍स कैरी 27 गेंदों पर 38 जबकि मिशेल स्‍टार्क 4 रन पर नाबाद लौटे।

TRENDING NOW

इंग्‍लैंड की ओर से वोक्‍स ने सबसे अधिक तीन जबकि आर्चर, वुड, स्‍टोक्‍स और मोइन के खाते में एक-एक विकेट गया।