×

सेमीफाइनल में पहुंच ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान फिंच बोले-पहला मिशन पूरा हुआ

ऑस्‍ट्रेलिया मेजबान इंग्‍लैंड टीम को 64 रन से हराकर वर्ल्‍ड कप के अंतिम चार में पहुंचने वाली पहली टीम बनी

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - June 26, 2019 12:24 AM IST

मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया ने मंगलवार को लॉर्ड्स मैदान पर खेले गए मैच में इंग्लैंड को मात देकर आईसीसी विश्व कप-2019 के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया। वह इस विश्व कप के अंतिम-4 में पहुंचने वाली पहली टीम भी बन गई है।

पढ़ें: इंग्‍लैंड को 64 रन से हरा ऑस्‍ट्रेलिया सेमीफाइनल में पहुंचा

ऑस्‍ट्रेलियाई कप्‍तान एरोन फिंच ने सेमीफाइनल में जाने पर कहा है कि टीम का एक लक्ष्य पूरा हुआ अभी और काम बाकी है। फिंच ने साथ ही इंग्लैंड के खिलाफ पांच विकेट लेने वाले बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज जेसन बेहरनडोर्फ और डेविड वार्नर की जमकर तारीफ की।

फिंच ने इस मैच में 100 रन की पारी खेली और वार्नर (53) के साथ मिलकर पहले विकेट के लिए 123 रनों की साझेदारी। फिंच का इस विश्व कप में यह दूसरा शतक है। उन्हें इस पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब मिला।

पुरस्कार वितरण के दौरान फिंच ने कहा, ‘इस जीत से काफी खुश हूं। आप अगर सेमीफाइनल में नहीं पहुंचते तो यहां टूर्नामेंट नहीं जीत सकते। खुश हूं कि एक काम पूरा हुआ। इंग्लैंड बेहतरीन टीम है। वह अपनी बल्लेबाजी और गेंदबाजी से मैच का रूख बदल सकती है। हमारे लिए यह अच्छा रहा कि हम लगातार विकेट लेते रहे।’

बेहरनडोर्फ के बारे में फिंच ने कहा, ‘बेहरनडोर्फ ने बेहतरीन गेंदबाजी की। पैट कमिं भी नई गेंद से अच्छा कर रहे हैं इसलिए हमारे लिए चुनाव करना मुसीबत है। जब आपको ऐसा गेंदबाज मिलता है जो दाएं हाथ के बल्लेबाजों के लिए गेंद को अंदर ला सकता है तो यह आपके लिए खजाना सा होता है जिसका आप पूरा उपयोग करना चाहते हो। उन्होंने आज हमें निराश नहीं किया।’

पढ़ें: गिलक्रिस्‍ट, पोंटिंग और गांगुली को पछाड़ फिंच ने लगाई रिकॉर्डों की झड़ी

वार्नर को लेकर कप्तान ने कहा, ‘वार्नर के बारे में कहा जा रहा है कि वह पुराने वाले वार्नर नहीं हैं, लेकिन मुझे लगता है कि इस टूर्नामेंट में कुछ विकेट ऐसे हैं जहां गेंदबाजों को सम्मान देने की जरूरत होती है। आज वह अपने सर्वश्रेष्ठ खेल के करीब थे, लेकिन आउट होने पर बेहद निराश थे।’

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया को अपना अगला मैच शनिवार को न्यूजीलैंड से खेलना है।