×

मोहसिन खान ने PCB क्रिकेट समिति के प्रमुख पद से इस्तीफा दिया

इस समिति का गठन पिछले साल अक्टूबर में हुआ था

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 20, 2019 7:29 PM IST

पूर्व टेस्ट क्रिकेटर मोहसिन खान ने पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की क्रिकेट समिति के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है। इस समिति को विश्व कप सहित पिछले तीन वर्षों में पाकिस्तान के प्रदर्शन की समीक्षा करनी है।

पढ़ें: वार्नर ने खेली 166 रन की तूफानी पारी, बांग्‍लादेश के सामने 382 का लक्ष्‍य

पीसीबी ने गुरुवार को बताया कि मोहसिन ने पीसीबी अध्यक्ष एहसान मनी से निवेदन किया कि उन्हें इस पद से मुक्त किया जाए और अब इस समिति की अगुवाई वसीम खान करेंगे जो बोर्ड के प्रबंध निदेशक हैं।

इस समिति का गठन पिछले साल अक्टूबर में हुआ था लेकिन यह अब तक निष्क्रिय थी। आईसीसी विश्व कप में भारत से करारी शिकस्त मिलने के बाद समिति को पिछले तीन वर्षों के दौरान टीम के प्रदर्शन की समीक्षा करने की जिम्मेदारी दी गई है।

पढ़ें: सानिया मिर्जा पर निशाना साधने वालों को अख्‍तर का जवाब, कहा..

TRENDING NOW

मनी ने कहा, ‘मोहसिन जैसे कद के व्यक्ति के जाने से हमेशा मुश्किल होती है लेकिन हम उनके फैसले का सम्मान करते हैं। मैं उनके योगदान के लिए शुक्रगुजार हूं और भविष्य के लिए शुभकामनाएं देता हूं।’