×

IND vs PAK: सानिया मिर्जा पर निशाना साधने वालों को अख्‍तर का जवाब, कहा..

भारत ने पाकिस्‍तान पर विश्‍व कप में लगातार सातवीं बार जीत दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Updated on - June 20, 2019 6:01 PM IST

पूर्व तेज गेंदबाज शोएब अख्तर ने भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा का बचाव करते हुए कहा कि वह दुर्भाग्यशाली हैं कि जो हर बार भारत-पाकिस्तान के बीच अंतरराष्ट्रीय मैच के बाद प्रशंसकों की आलोचनाओं का शिकार होती रहती हैं। सानिया पाकिस्तान के पूर्व कप्तान शोएब मलिक की पत्नी हैं जो अभी इंग्लैंड में मौजूदा विश्व कप में भाग ले रही क्रिकेट टीम का हिस्सा हैं।

अख्तर ने अपने यूट्यूब चैनल पर कहा, ‘‘वह इतनी दुर्भाग्यशाली है कि वह जो कुछ भी करती है, उसे या तो पाकिस्तान से या फिर भारत से गैर जरूरी आलोचनायें झेलनी पड़ती हैं और वो भी बिना किसी कारण। अगर पाकिस्तान मैच हारता है तो उसे निशाना बनाया जाता है क्योंकि उसका पति पाकिस्तान के लिये खेलता है।’’

पति शोएब और वहाब रियाजइमाम उल हक के साथ देर रात डिनर का लुत्फ लेते हुए वीडियो और फोटो डालने के बाद कई प्रशंसकों ने सोशल मीडिया पर सानिया को निशाना बनाया। पाकिस्तानी टीम को रविवार को बारिश से प्रभावित मैच में 89 रन की हार के बाद विश्व कप में भारत से सातवीं शिकस्त झेलनी पड़ी।

अख्तर ने सवाल पूछा, ‘‘अगर वह अपने पति के साथ डिनर करने गयी थी तो उसने क्या अपराध कर दिया? ’’ इस विवाद के बाद शोएब मलिक ने भी अपने ट्विटर हैंडल पर संदेश लिखकर लोगों से इल्तजा की कि उनके परिवार को निशाना नहीं बनायें।

पढ़ें:- ‘धवन के बाहर होने से नहीं पड़ेगा भारत के विश्व कप अभियान पर फर्क’

पाकिस्तानी मीडिया ने खबरों में कहा गया कि सानिया और शोएब भारत के खिलाफ मैच से पहले बीती रात को शीशा कैफे गये थे और इस दौरान उनका बेटा भी उनके साथ था। पीसीबी ने फिर स्पष्ट किया कि यह वीडियो दो दिन पहले का है और शोएब-सानिया 13 जून को नहीं 15 जून की रात को डिनर करने गये थे।

अख्तर ने इस बात पर निराशा व्यक्त की कि पाकिस्तान अगर भारत से हार गया तो सानिया पर निशाना क्यों साधा जा रहा है। अख्तर ने कहा, ‘‘आप एक व्यक्ति के परिवार पर या निजी जिंदगी पर ऊंगली कैसे उठा सकते हो। आपको ऐसा करने का अधिकार किसने दिया? सिर्फ आपका ट्विटर हैंडल या सोशल मीडिया अकाउंट है तो इसका मतलब यह नहीं है कि आप किसी के भी परिवार पर ऊंगली उठा सकते हो। ’’

पढ़ें:- नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए ऑलराउंडर विजय शंकर

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे उसके लिये दुख होता है। अगर वह अपने पति के साथ डिनर करने गयी है तो इसका प्रदर्शन से क्या लेना देना। क्या उसने शोएब से कहा कि वह अच्छा नहीं खेले? प्रदर्शन और डिनर का क्या संबंध है?’’ अख्तर ने कहा कि वह सोशल मीडिया पर खिलाड़ियों के बारे में लोगों के बेवकूफाना प्रतिक्रियाओं और उनकी मानसिकता से आहत हैं।