×

'धवन के बाहर होने से नहीं पड़ेगा भारत के विश्व कप अभियान पर फर्क'

पूर्व आस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइक हसी ने शिखर धवन के विश्व कप से बाहर होने को ‘करारा झटका’ करार दिया, साथ ही कहा कि इससे भारत के अभियान पर फर्क नहीं पड़ेगा।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 20, 2019 4:05 PM IST

भारतीय क्रिकेट टीम को बुधवार को ओपनर शिखर धवन के आईसीसी विश्व कप से बाहर होने के बड़ा झटका लगा। धवन की जगह युवा विकेटकीपर रिषभ पंत को भारत की टीम में शामिल किया गया है।

पूर्व ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज माइक हसी ने शिखर धवन के विश्व कप से बाहर होने को ‘करारा झटका’ करार दिया लेकिन साथ ही कहा कि इससे भारत का अभियान इस महासमर में पटरी से नहीं उतरेगा।

पढ़ें:- नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए ऑलराउंडर विजय शंकर

हसी ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से कहा, ‘‘मुझे लगता कि यह करारा झटका है लेकिन मुझे नहीं लगता कि इससे भारत का अभियान पटरी से उतरेगा। मुझे लगता है कि उनके पास इतनी गहराई है कि उन्हें शिखर धवन की कमी नहीं खलेगी।’’

पाकिस्तान के खिलाफ धवन के चोटिल होने की वजह से केएल राहुल ने रोहित शर्मा के साथ ओपनिंग का जिम्मा संभाला था। रोहित और राहुल ने पहले विकेट के लिए 136 रन की साझेदारी निभाई थी। यह विश्व कप में पाकिस्तान के खिलाफ भारत की अब तक की सबसे बेहतरीन ओपनिंग साझेदारी रही।

पढ़ें:- टीम इंडिया को तगड़ा झटका, चोटिल धवन वर्ल्‍ड कप से बाहर

उन्होंने कहा, ‘‘मुझे अब भी लगता है कि उनकी टीम में अपार प्रतिभा है और वे इस टूर्नामेंट में आगे तक जा सकते हैं।’’

ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बल्लेबाजी करते वक्त धवन चोटिल हो गए थे। चोट लगने के बाद भी उन्होंने शानदार शतकीय पारी खेली। धवन बाए हाथ के फ्रेक्चर के कारण बुधवार को विश्व कप से बाहर हो गए, उनकी जगह युवा विकेटकीपर बल्लेबाज रिषभ पंत को टीम में शामिल किया गया।

TRENDING NOW

भारत इस समय चार मैचों में सात अंक लेकर चौथे स्थान पर है। विराट कोहली एंड कंपनी साउथम्पटन में शनिवार को अफगानिस्तान से भिड़ेगी।