×

नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हुए ऑलराउंडर विजय शंकर

जसप्रीत बुमराह की गेंद ट्रेनिंग सत्र के दौरान शंकर के पैर में लगी और वह दर्द से कराहने लगे।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 20, 2019 2:58 PM IST

आईसीसी विश्व कप में चोट की वजह से ओपनर शिखर धवन को खो चुकी भारतीय टीम के लिए बुधवार को एक और चिंताजनक खबर आई। भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर विजय शंकर नेट प्रैक्टिस के दौरान चोटिल हो गए। खबर है बुधवार को ही ट्रेनिंग सत्र के दौरान शंकर के पैर के अंगूठे में गेंद लग गई। तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह की गेंद ट्रेनिंग सेशन के दौरान शंकर के पैर में लगी और वह दर्द से कराहने लगे।

टीम के सूत्र ने हालांकि पीटीआई से कहा कि अभी इस पर चिंता की कोई बात नहीं है। सूत्र ने कहा, ‘‘हां, विजय को दर्द हुआ था लेकिन यह शाम तक ठीक हो गया। उम्मीद करते हैं कि कुछ भी परेशानी वाला नहीं है।’’

पढ़ें:- टीम इंडिया को तगड़ा झटका, चोटिल धवन वर्ल्‍ड कप से बाहर

शंकर भारतीय बल्लेबाजी क्रम में चौथे नंबर पर के बल्लेबाज के तौर पर चुने गए हैं लेकिन उन्हें किसी भी स्थान पर इस्तेमाल किया जाता है।

शंकर मध्यम गति के गेंदबाज भी हैं। रविवार को खेले गए मुकाबले में पाकिस्तान के खिलाफ उन्होंने विश्व कप की अपनी पहली ही गेंद पर विकेट हासिल किया था। इमाम उल हक का विकेट हासिल करने के बाद शंकर ने पाकिस्तान के कप्तान सरफराज अहमद को भी आउट किया था।

गौरतलब है कि शिखर धवन अंगूठे के फ्रेक्चर के कारण पहले ही विश्व कप से बाहर हो गए हैं और भुवनेश्वर कुमार भी हैमस्ट्रिंग स्ट्रेन के कारण दो मैचों से बाहर हैं। शंकर की चोट से टीम प्रबंधन की मुश्किलें बढ़ेंगी ही।

पढ़ें:- शिखर धवन वर्ल्‍ड कप से बाहर, रिषभ पंत टीम में शामिल

TRENDING NOW

अभी भुवनेश्वर आठ दिन तक गेंदबाजी नहीं करेंगे और बर्मिंघम में 30 जून को इंग्लेंड के खिलाफ मैच के लिए ही दौड़ में आएंगे। टीम प्रबंधन को भरोसा है (जैसा धवन के मामले में था) कि भुवनेश्वर टूर्नामेंट के अंत में उपलब्ध होगा।