×

तमीम इकबाल ने माना, उम्मीद के मुताबिक नहीं कर पा रहे प्रदर्शन

तमीम ने कहा, ‘‘पिछले मैच में मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी ऐसा ही था लेकिन मैं इसका फायदा उठाने में नाकाम रहा।’’

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Published: Jun 21, 2019, 01:56 PM (IST)
Edited: Jun 21, 2019, 01:56 PM (IST)

बांग्लादेश की टीम ने अब तक आईसीसी विश्व कप में काफी अच्छा प्रदर्शन दिखाया है। वेस्टइंडीज के खिलाफ 322 रन का लक्ष्य हासिल कर जीत दर्ज करने वाली बांग्लादेश ने गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी शानदार खेल दिखाया। 382 रन का पीछा करते हुए टीम 333 रन के स्कोर तक पहुंचने में कामयाब रही।

इस मुकाबले में टीम के ओपनर तमीम इकबाल ने 62 रन बनाकर आउट हुए। वह अर्धशतकीय पारी को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे। तमीम से काफी उम्मीदें हैं और उन्होंने स्वीकार किया कि वह वर्तमान विश्व कप में अभी तक अपेक्षाओं पर खरा नहीं उतरे हैं।

पढ़ें:-लड़कर हारा बांग्‍लादेश, 382 के लक्ष्‍य के जवाब में बनाए 333 रन

तमीम ने अब तक जो छह मैच खेले हैं उनमें वह केवल एक अर्धशतक जमा पाये हैं। उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गुरुवार को ट्रेंटब्रिज में 62 रन बनाए लेकिन उनकी टीम को तब भी हार झेलनी पड़ी। पहले के मैचों में भी वह अच्छी शुरुआत को बड़े स्कोर में बदलने में नाकाम रहे थे।

तमीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मैच में शाकिब अल हसन के साथ मिलकर दूसरे विकेट के लिए 79 रन की अहम साझेदारी निभाई थी।
तमीम ने बांग्लादेश की प्रतियोगिता में तीसरी हार के बाद कहा, ‘‘पिछले मैच में मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा था। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भी ऐसा ही था लेकिन मैं इसका फायदा उठाने में नाकाम रहा।’’

पढ़ें:- ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भी बांग्लादेश को सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद

TRENDING NOW

उन्होंने कहा, ‘‘टीम को मुझसे काफी उम्मीदें हैं। मुझे खुद से बहुत उम्मीदें हैं और अभी तक मैं उम्मीदों के अनुरूप प्रदर्शन नहीं कर पाया हूं। मैंने कुछ अवसरों पर गलत शॉट खेलकर विकेट गंवाया। मुझे अधिक अनुशासित होकर खेलना होगा।’’