Advertisement

ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भी बांग्लादेश को सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद

बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने ऑस्ट्रेलिया से हार के बावजूद अपनी टीम के विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद नहीं छोड़ी है।

ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भी बांग्लादेश को सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद
Updated: June 21, 2019 11:41 AM IST | Edited By: Viplove Kumar

आईसीसी विश्व कप के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका पर जीत हासिल करने वाली बांग्लादेश को गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कड़े मुकाबले में हार मिली। ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 381 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश ने 8 विकेट पर 338 रन का स्कोर बनाया।

बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज में 48 रन से हार के बावजूद अपनी टीम के विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद नहीं छोड़ी है।

मुर्तजा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अब भी संभावना है। कुछ भी हो सकता है। हमें अभी तीन मैच खेलने हैं। हमें इन मैचों में अपनी तरफ से सब कुछ झोंक देना होगा और फिर देखते हैं कि क्या होता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह भी जानता हूं कि अगर हम इन तीनों मैचों में जीत दर्ज भी कर लेते हैं तब भी आगे बढ़ना आसान नहीं होगा।’’

बांग्लादेश का अगला मुकाबला 24 जून को साउथम्पटन में अफगानिस्तान से होगा।

दस टीमों के बीच राउंड रोबिन आधार पर चल रहे टूर्नामेंट में अंकतालिका में चोटी पर रहने वाली चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद बांग्लादेश पांचवें स्थान पर चला गया है। वह चौथे स्थान पर काबिज भारत से दो अंक पीछे है लेकिन उसने विराट कोहली की टीम से दो मैच अधिक खेले हैं।

अभी ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और भारत शीर्ष चार पर काबिज हैं और इन चारों के ही सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

मुर्तजा ने कहा, ‘‘अभी हम शीर्ष चार टीमों के कुछ मैचों में हारने की दुआ कर सकते हैं और तब टूर्नामेंट में स्थिति बदल सकती है। अभी कुछ मैच बचे हैं और देखते हैं कि क्या होता है।’’

Advertisement

LIVE SCOREBOARD

Advertisement