×

ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद भी बांग्लादेश को सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद

बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने ऑस्ट्रेलिया से हार के बावजूद अपनी टीम के विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद नहीं छोड़ी है।

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Published on - June 21, 2019 11:41 AM IST

आईसीसी विश्व कप के पहले मुकाबले में दक्षिण अफ्रीका पर जीत हासिल करने वाली बांग्लादेश को गुरुवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ कड़े मुकाबले में हार मिली। ऑस्ट्रेलिया ने 5 विकेट के नुकसान पर 381 रन बनाए थे। जवाब में बांग्लादेश ने 8 विकेट पर 338 रन का स्कोर बनाया।

बांग्लादेश के कप्तान मशरफे मुर्तजा ने मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया से गुरुवार को ट्रेंट ब्रिज में 48 रन से हार के बावजूद अपनी टीम के विश्व कप सेमीफाइनल में पहुंचने की उम्मीद नहीं छोड़ी है।

पढ़ें:-लड़कर हारा बांग्‍लादेश, 382 के लक्ष्‍य के जवाब में बनाए 333 रन

मुर्तजा ने पत्रकारों से कहा, ‘‘मुझे लगता है कि अब भी संभावना है। कुछ भी हो सकता है। हमें अभी तीन मैच खेलने हैं। हमें इन मैचों में अपनी तरफ से सब कुछ झोंक देना होगा और फिर देखते हैं कि क्या होता है।’’

उन्होंने कहा, ‘‘मैं यह भी जानता हूं कि अगर हम इन तीनों मैचों में जीत दर्ज भी कर लेते हैं तब भी आगे बढ़ना आसान नहीं होगा।’’
बांग्लादेश का अगला मुकाबला 24 जून को साउथम्पटन में अफगानिस्तान से होगा।

पढ़ें: वार्नर ने सेंचुरी जड़ रचा इतिहास, विश्‍व के पहले खिलाड़ी बने

दस टीमों के बीच राउंड रोबिन आधार पर चल रहे टूर्नामेंट में अंकतालिका में चोटी पर रहने वाली चार टीमें सेमीफाइनल में पहुंचेंगी। ऑस्ट्रेलिया से हार के बाद बांग्लादेश पांचवें स्थान पर चला गया है। वह चौथे स्थान पर काबिज भारत से दो अंक पीछे है लेकिन उसने विराट कोहली की टीम से दो मैच अधिक खेले हैं।

अभी ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड और भारत शीर्ष चार पर काबिज हैं और इन चारों के ही सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना जताई जा रही है।

TRENDING NOW

मुर्तजा ने कहा, ‘‘अभी हम शीर्ष चार टीमों के कुछ मैचों में हारने की दुआ कर सकते हैं और तब टूर्नामेंट में स्थिति बदल सकती है। अभी कुछ मैच बचे हैं और देखते हैं कि क्या होता है।’’