×

तेंदुलकर ने रायडू से कहा-भारतीय क्रिकेट में योगदान के लिए शुक्रिया

विश्व कप में दो बार नजरअंदाज किए जाने के बाद अंबाती रायडू ने बुधवार को क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास लेने की घोषणा की थी

user-circle cricketcountry.com Written by Press Trust of India
Last Updated on - July 4, 2019 10:36 PM IST

दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने भारतीय क्रिकेट में योगदान देने के लिए अंबाती रायडू का आभार व्यक्त किया जिन्होंने बुधवार को संन्यास लेने की घोषणा की थी।

पढ़ें: ‘आलोचक धोनी के रूप में बलि का बकरा ढूंढने की कोशिश कर रहे हैं’

विश्व कप में दो बार नजरअंदाज किए जाने के बाद रायडू ने बुधवार को क्रिकेट के प्रत्येक प्रारूप से संन्यास लेने की घोषणा की थी।

तेंदुलकर ने अपने टिवटर हैंडल पर लिखा, ‘भारतीय क्रिकेट में योगदान के लिए आभार अंबाती। जब आप मुंबई इंडियंस की तरफ से खेल रहे थे तब आपके साथ बिताए समय की कुछ अच्छी यादें हैं। आपको दूसरी पारी के लिए शुभकामनाएं।’

पढ़ें: ब्रायन लारा ने बताया करियर के दौरान सबसे शानदार और बुरा अनुभव


रायडू ने भारत की ओर से 55 वनडे मैच मैचों में 47.06 की औसत से 3 शतकों और 10 अर्धशतकों की मदद से 1,694 रन बनाए। हालांकि मध्यमक्रम के इस बल्लेबाज को भारत की ओर से ज्यादा क्रिकेट खेलने का मौका नहीं मिला फिर भी जब-जब उन्‍हें टीम इंडिया की ओर से खेलने का मौका मिला।