×

गेल का रिटायर होना क्रिकेट के लिए दुखद: दिन होगा : शाई होप

"मेरी समझ से पूरी दुनिया उन्हें (गेल) मिस करेगी। वह क्रिकेट के लिए दुखद: दिन होगा।"

user-circle cricketcountry.com Written by Indo-Asian News Service
Last Published on - July 5, 2019 1:27 PM IST

दुनिया के सबसे विस्फोटक ओपनर में गिने जाने वाले वेस्टइंडीज धुरंधर क्रिस गेल ने गुरुवार को आईसीसी विश्व कप में अपना आखिरी मुकाबला खेला। विंडीज टीम ने इस मुकाबले में जीत दर्ज करते हुए अपने इस चैंपियन खिलाड़ी को जीत के साथ विदाई दी।

वेस्टइंडीज के बल्लेबाज शाई होप का कहना है कि जिस दिन महान कैरेबियाई बल्लेबाज क्रिस गेल रिटायर होंगे, वह क्रिकेट के लिए काफी दुखद: दिन होगा। अफगानिस्तान के साथ खेला गया मुकाबला गेल का यह आखिरी विश्व कप मुकाबला था।

पढ़ें:- क्रिस गेल के आखिरी विश्‍व कप मैच में विंडीज ने दी जीत से विदाई !

गेल ने अपना अंतिम विश्व कप मुकाबला खेला। वेस्टइंडीज टीम ने अफगानिस्तान पर 23 रन की जीत के साथ विश्व कप अभियान का जीत के साथ समापन किया। होप ने मैच के बाद कहा, “मेरी समझ से पूरी दुनिया उन्हें (गेल) मिस करेगी। वह क्रिकेट के लिए दुखद: दिन होगा।”

गेल ने कुछ दिन पहले कहा था कि भारत के साथ होने वाली घरेलू सीरीज उनकी आखिरी सीरीज होगी और इसके बाद वह इंटरनेशनल क्रिकेट से संन्यास ले लेंगे। गेल सम्भवत: तीन अगस्त को अपना अंतिम मैच खेलेंगे।

पढ़ें:- आखिरी विश्‍व कप मैच खेलने के बाद क्रिस गेल ने दी प्रतिक्रिया

गेल ने वनडे सीरीज में खेलने की इच्छा जाहिर की है और साथ ही यह भी कहा है कि वह भारत के साथ होने वाली दो मैचों की टेस्ट सीरीज में भी खेलना चाहते हैं। यह सीरीज आईसीसी टेस्ट चैम्पियनशिप का हिस्सा होगी।

अफगानिस्तान के खिलाफ गुरुवार को विश्व कप के अपने आखिरी ग्रुप मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 6 विकेट के नुकसान पर 311 रन का स्कोर खड़ा किया था। होप ने सबसे ज्यादा 92 गेंद पर 77 रन का योगदान दिया। आखिरी विश्व कप मैच खेलने उतरे गेल सिर्फ 7 रन ही बना पाए।

TRENDING NOW

अफगानिस्तान की टीम ने 50 ओवर में 288 रन बनाए और वेस्टइंडीज ने 23 रन से मुकाबला अपने नाम किया। अफगानी बल्लेबाज इकराम अली ने सबसे ज्यादा 86 रन बनाए जबकि रहमत शाह ने 62 रन का योगदान दिया।