×

क्रिस गेल के आखिरी विश्‍व कप मैच में विंडीज ने दी जीत से विदाई !

वेस्‍टइंडीज ने अफगानिस्‍तान पर 23 रन से जीत दर्ज की।

user-circle cricketcountry.com Written by Sandeep Gupta
Last Updated on - July 4, 2019 11:16 PM IST

लीड्स के हेडिंग्‍ले में खेले गए विश्‍व कप 2019 के 42वें मुकाबले में वेस्‍टइंडीज ने अफगानिस्‍तान पर 23 रन से जीत दर्ज की। इसके साथ ही विंडीज ने अपने हीरो क्रिस गेल 7(18) को उनके आखिरी विश्‍व कप में जीत के साथ विदाई दी। गेल मैच में बल्‍ले से कोई खास कमाल नहीं कर पाए। हालांकि गेंदबाजी के दौरान उन्‍होंने एक विकेट निकाला। विश्‍व कप में अफगानिस्‍तान अपने आखिरी मैच में भी जीत का खाता नहीं खोल पाई।

पहले बल्‍लेबाजी करते हुए विंडीज ने शाई होप 77(92), इविन लुईस 58(78) और  निकोलस पूरन 58(43) के अर्धशतकों की मदद से निर्धारित 50 ओवरों में 311/6 रन बनाए। लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान अफगानिस्‍तान 50वें ओवर की आखिरी गेंद पर 288 रन पर ऑलआउट हो गई। टीम के लिए सर्वाधिक रन इकराम अली 86(93) और रहमत शाह 62(78) ने बनाए।

पहली पारी की रिपोर्ट पढ़ने के लिए क्लिक करें

लक्ष्‍य का पीछा करने के दौरान अफगानिस्‍तान ने महज पांच रन पर ही कप्‍तान गुलबदीन नैब 5(6) का विकेट गंवा दिया था। इसके बाद रहमत शाह 62(78) और विकेटकीपर बल्‍लेबाज इकराम अली 86(93) ने साथ मिलकर 133 रन की अहम साझेदारी बनाई। अर्धशतक पूरा करने के बाद शाह 27वें ओवर में कार्लोस ब्रेथवेट का शिकार बने। क्रिस गेल ने डाइव लगाकर उनका कैच पकड़ा।

इकराम ने नजीबुल्‍लाह जादरान 31(38) के साथ मिलकर सधी हुई बल्‍लेबाजी करते हुए पारी को आगे बढ़ाया। टीम का स्‍कोर जब 189 रन था तब इकराम आउट हुए। विकेट की तलाश कर रही विंडीज टीम को क्रिस गेल ने यह सफलता दिलाई। इकराम एलबीडब्‍ल्‍यू आउट हुए।

पढ़ें:- ‘विश्‍व कप में पाकिस्‍तान के प्रदर्शन को खराब नहीं कहा जा सकता’

TRENDING NOW

यहां से लगातार अंतराल पर अफगानिस्‍तान के विकेट गिरते रहे। जल्‍द ही नजीबुल्‍लाह भी साथी बल्‍लेबाज असगर अफगान क साथ रन लेते वक्‍त तालमेल की कमी के कारण रनआउट हो गए। 194 रन पर चौथा विकेट गिरने के बाद 201 रन पर अफगानिस्‍तान ने मोहम्‍मद नबी 2(6) के रूप में पांचवां विकेट गंवाया। समीउल्लाह शिनवारी छह, राशिद खान नौ, दौलत जादरान एक रन बनाकर आउट हुए।