×

ICC ODI Rankings: छठें नंबर पर गिरी स्मृति मंधाना; पांचवें नंबर पर बरकरार हैं झूलन गोस्वामी

इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट पांच स्थान की छलांग के साथ बल्लेबाजों की सूची में शीर्ष पर पहुंच गई हैं।

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - March 2, 2021 4:16 PM IST

मंगलवाल को जारी हुई महिला क्रिकेट की आईसीसी वनडे रैंकिंग में टीम इंडिया की स्टार सलामी बल्लेबाज स्मृति मंधाना दो स्थान गिरलकर छठें स्थान पर आ गई हैं। वहीं दिग्गज तेज गेंदबाज झूलन गोस्वामी पांचवें नंबर पर बनी हुई हैं।

भारतीय टीम की अनुभवी बल्लेबाज मिताली राज 687 अंक के साथ नौवें स्थान पर हैं और बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल दूसरी भारतीय बल्लेबाज हैं। झूलन (691), पूनम यादव (679), शिखा पांडे (675) और दीप्ति शर्मा (639) गेंदबाजों की सूची में शीर्ष 10 में शामिल हैं। ये सभी अपनी पिछली रैंकिंग पर बरकरार हैं।

इंग्लैंड की सलामी बल्लेबाज टैमी ब्यूमोंट न्यूजीलैंड के खिलाफ सीरीज में 2-1 की जीत के दौरान शानदार प्रदर्शन की बदौलत पांच स्थान की छलांग के साथ शीर्ष पर पहुंच गई हैं।

मोटेरा में जीत हासिल कर टेस्ट चैंपियनशिप में शीर्ष पर पहुंचा भारत

टैमी ने वेस्टइंडीज की स्टेफनी टेलर और न्यूजीलैंड की ऐमी सेथरवाइट जैसी खिलाड़ियों को पछाड़ा और दूसरे स्थान पर मौजूद ऑस्ट्रेलिया की कप्तान मेग लेनिंग पर 16 अंक की बढ़त बना ली है।

TRENDING NOW

ऑस्ट्रेलिया की जेस जोनासेन 804 अंक के साथ शीर्ष स्थान पर कायम हैं। उनके बाद उनकी हमवतन मेगान शुट (735) का नंबर आता है।ऑलराउंडरों की सूची में दीप्ति 359 अंक के साथ चौथे स्थान पर बनी हुई हैं। आस्ट्रेलिया की एलिस पैरी शीर्ष पर चल रही हैं।