×

पाकिस्‍तान को SF में हराने के बाद एमएसके प्रसाद ने अं‍डर-19 टीम को भेजा खास संदेश

भारतीय टीम ने लगातार तीसरी बार अंडर-19 विश्‍व कप के फाइनल में प्रवेश किया है.

user-circle cricketcountry.com Written by Cricket Country Staff
Last Updated on - February 5, 2020 9:27 AM IST

भारतीय क्रिकेट बोर्ड की सीनियर चयन समिति के अध्यक्ष एमएसके प्रसाद ने अंडर-19 विश्व कप के सेमीफाइनल में पाकिस्तान को हराकर सातवीं बार फाइनल में जगह बनाने के लिए अंडर-19 टीम को बधाई दी.

सलामी बल्लेबाज यशस्वी जायसवाल 105(113) ने दिव्यांश सक्सेना 59(99) के साथ उनकी पहले विकेट की अटूट साझेदारी से भारत ने पहले सेमीफाइनल में पाकिस्तान को 10 विकेट से हराया.

पढ़ें:- पाकिस्‍तान को 10 विकेट से हराकर भारत ने बनाई अंडर-19 विश्‍व कप के फाइनल में जगह

भारत अब फाइनल में बांग्लादेश और न्यूजीलैंड के बीच होने वाले मैच के विजेता से भिड़ेगा. प्रसाद ने कहा, ‘‘क्वार्टर फाइनल और फाइनल में आसान जीत के साथ फाइनल में जगह बनाने के लिए भारतीय अंडर-19 टीम को बहुत बहुत बधाई. मैं युवा खिलाड़ियों को फाइनल में सफलता और खिताब बचाने की शुभकामना देता हूं.’’

पढ़ें:- पहले वनडे के लिए भारतीय टीम में 5 बदलाव, पंत, सैनी, चहल, शिवम, मनीष पांडे प्‍लेइंग इलेवन से बाहर

TRENDING NOW

मैच के बाद भारतीय कप्‍तान प्रियम गर्ग ने कहा था, ‘‘जब हम यहां खेलने आए थे तो हमने विश्‍व कप लाने की दिशा में पहला कदम बढ़ाया था. मैं चाहता हूं कि टीम वही प्रक्रिया फाइनल मैच में भी दोहराएं जो हम अब तक दोहराते आ रहे हैं. हमें फाइनल को एक अन्य मैच की तरह खेलना होगा.’’