×

बारिश ने ENG को दिखाया बाहर का रास्‍ता, हीथन नाइट बोलीं- हम इस तरह से अपनी यात्रा का अंत करना नहीं चाहते थे

बारिश के चलते इंग्‍लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल मैच में एक भी गेंद नहीं फेंकी जा सकी.

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 5, 2020 1:03 PM IST

सिडनी क्रिकेट ग्राउंड पर होने वाला भारत-इंग्लैंड सेमीफाइनल (India Women vs England Women) मुकाबला गुरुवार सुबह बारिश की भेट चढ़ गया. इसके साथ ही इंग्‍लैंड की टीम का टी20 विश्‍व कप (ICC Women T20 World Cup 2020) का सफर यहीं खत्‍म हो गया है. मैच के बाद इंग्लिश कप्‍तान हीथर नाइट (Heather Knight) ने कहा कि हम इस तरह से टीम के लिए विश्‍व कप का अंत करना नहीं चाहते थे.

इस विश्व कप में सेमीफाइनल के रिजर्व डे का प्रावधान नहीं है. हीथर नाइट ने मैच के बाद कहा, “यह हकीकत में बेहद निराशाजनक है. हम इस तरह से विश्व कप का अंत नहीं चाहते थे. रिजर्व डे नहीं हैं इसका मतलब दूसरा मौका नहीं. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ ग्रुप चरण में मिली हार का हमें खामियाजा उठाना पड़ा.”

पढ़ें:- INDw vs ENGw: बारिश की भेंट चढ़ा SF, भारत ने पहली बार बनाई टी20 वर्ल्‍ड कप के फाइनल में जगह

उन्होंने कहा, “हमारा पहला लक्ष्य सेमीफाइनल में जगह बनाना था, जो हमने हासिल कर लिया था. यह लगभग पूरी तरह से इंग्लैंड जैसी स्थिति है, मौसम की बात करना और टूर्नामेंट से बाहर हो जाना.”

पढ़ें:- SA vs AUS: मलान के शतक, लुंगी की करियर बेस्‍ट गेंदबाजी से जीता अफ्रीका, बनाई 2-0 की अजेय बढ़त

TRENDING NOW

नाइट ने हंसते हुए कहा, “हमें सीख यह मिली कि हमें पहला मैच जीतना होगा. यह ट्रेंड सा बन गया कि हम टूर्नामेंट की शुरुआत अच्छे से नहीं कर पाते, और इसी का खामियाजा हमें उठाना पड़ा.”