×

Women's T20 World Cup 2020, Final: ऑस्ट्रेलियाई PM से बोले नरेंद्र मोदी, कल MCG भी नीले रंग से रंगा होगा

भारत और ऑस्ट्रेलिया की महिला टीमें रविवार को आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में आमने-सामने होंगी

user-circle cricketcountry.com Written by India.com Staff
Last Published on - March 7, 2020 8:28 PM IST

भारतीय महिला क्रिकेट टीम आईसीसी टी20 विश्व कप के फाइनल में रविवार को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (एमसीजी) में पहली बार चैंपियन बनने के इरादे से उतरेगी. मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया छठी बार फाइनल में पहुंचा है जबकि भारत पहली बार खिताबी मुकाबले का टिकट हासिल कर पाया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उम्मीद जताई कि भारतीय महिला टीम जब फाइनल के लिए एमसीजी पर उतरेगी तो स्टेडियम नीले रंग (भारतीय टीम की जर्सी) से पटा रहेगा.

ICC Women’s T20 World Cup 2020, Final: जानिए कब और कहां देखें भारत-ऑस्ट्रेलिया फाइनल मुकाबला

प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया ट्विटर पर ऑस्ट्रेलिया के प्रधानमंधी स्काट मौरिसन के ट्वीट के जवाब में यह बात कही. मौरिसन ने मोदी को टैग कर के ट्वीट किया, ‘मोदी, मेलबर्न में कल महिला टी20 विश्वकप के फाइनल में ऑस्ट्रेलिया का भारत से मुकाबला होगा. एमसीजी में बड़ी सख्ंया में दर्शकों के बीच दो शानदार टीमें होगी. यह एक बड़ा मौका और शानदार मैच होने जा रहा है. हर तरफ ऑस्ट्रेलिया का जलवा होगा.’

ऑस्ट्रेलियाई प्रधानमंत्री को जवाब देते हुए मोदी ने ट्वीट किया, ‘मौरिसन, टी20 विश्वकप के फाइनल में भारत और ऑस्ट्रेलिया की टीमें, इस से बड़ा कुछ नहीं हो सकता. भारतीय महिला टीम और ऑस्ट्रेलियाई महिला टीम को शुभकामनाएं, महिला दिवस की बधाई. अच्छा खेलने वाली टीम जीते. नीले पहाड़ की तरह, एमसीजी भी कल नीले रंग से रंगा होगा.’

ICC Women’s T20 World Cup 2020, Final: भारतीय प्लेइंग XI में हो सकता है 1 बदलाव

TRENDING NOW

भारत और इंग्लैंड के बीच खेला जाने वाला पहला सेमीफाइनल बारिश की भेंट चढ़ गया था जबकि ऑस्ट्रेलिया ने दक्षिण अफ्रीका को डकवर्थ लुइस नियम के तहत 5 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश किया है.