Advertisement
West Indies Women vs Pakistan Women: बारिश और गीली आउटफील्ड के चलते चार घंटे से रुका है खेल
आईसीसी महिला विश्व कप का 20वां मैच वेस्टइंडीज और पाकिस्तान टीमों के बीच हैमिल्टन में खेला जाना है.
वेस्टइंडीज और पाकिस्तान महिला टीमों के बीच होने वाला आईसीसी विश्व कप का 20वां मैच लगातार बारिश और फिर गीली आउटफील्ड की वजह से चार घंटे से भी ज्यादा समय से शुरू नहीं हो सका है. तय शेड्यूल के अनुसार हैमिल्टन के सेडन पार्क में भारतीय समयानुसार सुबर 6:30 बजे शुरू होने वाले मैच में अब तक टॉस भी नहीं किया जा सका है.
मौसम विभाग ने सोमवार को हैमिल्टन में हल्की बारिश की चेतावनी दी थी लेकिन टॉस से ठीक पहले मैदान पर जोरदार बारिश शुरू हो गई. 6:30 बजे तक बारिश और भी ज्यादा तेज हो गई, जिसके बाद मैदान को पूरी तरह कवर्स से ढक दिया गया.
दिन का पहला निरीक्षण साढ़े 9 बजे हुआ लेकिन पिच गीली होने की वजह से मैच नहीं शुरू किया जा सका. साढ़े 10 बजे तक भी पिच के गीले होने के बाद अंपायर्स ने 11 बजे अगला निरीक्षण करने का फैसला किया.
West Indies Women vs Pakistan Women Squad
वेस्टइंडीज महिला टीम: डिएंड्रा डॉटिन, हेले मैथ्यूज, रशदा विलियम्स, स्टैफनी टेलर (कप्तान), शेमेन कैंपबेल (विकेटकीपर), चेडियन नेशन, आलिया एलेने, चिनले हेनरी, एफी फ्लेचर, करिश्मा रामहरैक, शमिलिया कॉनेल, अनीसा मोहम्मद, किसिया नाइट, शकीरा सेलमैन, चेरी एन फ्रेजर
पाकिस्तान महिला टीम: नाहिदा खान, सिदरा अमीन, बिस्माह मारूफ (कप्तान), ओमैमा सोहेल, निदा डार, आलिया रियाज, फातिमा सना, सिदरा नवाज (विकेटकीपर), डायना बेग, नाशरा संधू, गुलाम फातिमा, जावेरिया खान, अनम अमीन, मुनीबा अली, ऐमान अनवेर.
- Best players list of WI-W vs PAK-W
- Check My Dream11 Team
- Dream11 Guru Tips
- Dream11 Team Prediction
- Fantasy Cricket Tips West Indies Women vs Pakistan Women
- ICC Women's World Cup 2022
- West Indies Women vs Pakistan Women
- West Indies Women vs Pakistan Women CWC
- West Indies Women vs Pakistan.
- WI-W vs PAK-W
- WI-W vs PAK-W Dream11
COMMENTS